भारत की तरफ से दुनिया 70 देशों के डिफेंस अताशे को करीव 30 मिनट ब्रीफ किया गया। रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर 70 देशों के विदेश सेवा अताशे को जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई, 2025 को शुरू किया गया एक भारतीय सैन्य अभियान है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों और प्रमुख सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान की युद्ध क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचा।
पाकिस्तान ने चीन से ली मिसाइल …
डिफेंस अताशे मिलिट्री एक्सपर्ट होते हैं, जो एंवेसी के साथ मिलकर डिप्लोमैटिक मिशन से जुड़े होते हैं। सूत्रों के मुताविक, चीन को इसके लिए इनवाइट नहीं किया गया था और तुर्किये को इनवाइट तो किया गया, लेकिन जव वह अपने जूनियर ऑफिसर को भेज रहा था तो भारत की तरफ से इनकार कर दिया गया।
चीन और तुर्किये का जिक्र इसलिए जरूरी है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जव पाकिस्तान ने चीन से ली मिसाइल और तुर्किये से लिए ड्रोन से भारत के मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया तो भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें पूरी तरह नाकाम किया।
पाकिस्तान लगातार चला रहा था दुष्प्रचार अभियान
इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वॉर्टर की तरफ से कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने ब्रीफिंग में बताया गया कि किस तरह भारत ने न्यू ऐज वॉरफेयर में भारत की मिलिट्री ताकत का और राष्ट्रीय संकल्प का प्रदर्शन किया। साथ ही वताया गया कि किस तरह आतंकियों से संबंध के पुख्ता सबूत जुटाकर आतंकियों के उन ठिकानों को सेलेक्ट किया गया, जिन पर स्ट्राइक की गई। ये भी बताया कि प्रिसिजन स्ट्राइक के जरिए इंडियन आर्ड फोर्सेस ने अपना लक्ष्य पूरा किया।
किस तरह मल्टी डोमेन ऑपरेशन किया गया, उसके वारे में भी बताया। दुनिया के 70 देशों को ये भी वताया कि कैसे पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहा था और इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को किस तरह नुकसान हो सकता है।
- Today Rasifal : राशिफल – 24 अक्टोबर 2025 Horoscope in Hindi
- News Hindi : जनता चाहे तो नई राजनीतिक पार्टी बनाने को तैयार – कविता
- News Hindi : जीवन विज्ञान क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश लाने का लक्ष्य- श्रीधर बाबू
- News Hindi : तेलंगाना ने किया जनजातीय कल्याण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, राष्ट्रपति से मिला पुरस्कार
- Breaking News: Rain: बारिश से रुका IND vs NZ विमेंस वर्ल्ड कप मैच