WhatsApp वॉट्सऐप पर जल्द मिलेगा ये नया फीचर, मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 6:47 PM

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देता है। प्लेटफॉर्म पहले से ही इमोजी रिएक्ट का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ऐप पर किसी भी इमोजी का चयन करके किसी मैसेज पर अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। अब वॉट्सऐप कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड ऐप पर मैसेज और मीडिया फाइल के लिए स्टिकर रिएक्शन जोड़ रहा है। ये फीचर एंड्रॉयड बीटा एंड्रायड 2.25.13.23 अपडेट के लिए WhatsApp पर मौजूद है जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। टेस्टर्स इस फीचर को ट्राई नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है।

जल्द ही लोगों को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज की सुविधा देगा वॉट्सऐप

फीचर ट्रैकर WABetaInfo के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही लोगों को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स मैसेज को टाइप किए बिना किसी मैसेज के बारे में जल्दी से रिएक्ट करने में मदद करेंगे। नया फीचर कथित तौर पर स्टिकर कीबोर्ड में उपलब्ध स्टिकर की पूरी सीरीज का सपोर्ट करेगा, जिसमें WhatsApp के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी शामिल हैं। फीचर ट्रैकर के अनुसार यूजर्स पहले से सेव गए स्टिकर के साथ-साथ एक्सटर्नल ऐप्स के जरिए इंपोर्ट किए गए थर्ड-पार्टी स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए बीटा 2.25.13.23 पर तैयार किया गया था वॉट्सऐप

एनिमेटेड स्टिकर को रिएक्ट के तौर पर सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें लौटी फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके डिजाइन किए गए स्टिकर शामिल हैं। एनिमेटेड स्टिकर को शामिल करके वॉट्सऐप का टारगेट सामान्य स्टेबल इमोजी के मुकाबले में ज्यादा एक्सप्रेसिव और डायनेमिक विजुअल के साथ रिएक्शन को बढ़ाना है। इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.13.23 पर तैयार किया गया था और अभी ये टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस पर अभी काम चल रहा है। मैसेज और मीडिया के लिए स्टिकर रिएक्शन फिलहाल अन्य मैसेजिंग ऐप iMessage पर सपोर्टेड हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Feature latestnews trendingnews WhatsApp