Punjab- लुधियाना कोर्ट को उड़ाने की धमकी, ‘अजमल’ नाम से आया संदिग्ध ईमेल

By Anuj Kumar | Updated: January 15, 2026 • 2:02 PM

लुधियाना। लुधियाना स्थित ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स को मानव बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ई-मेल (E-mail) के जरिए दी गई, जिसमें भेजने वाले ने अपना नाम अजमल अब्दुल राज बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह नाम फर्जी प्रतीत हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

ई-मेल से दी गई मानव बम हमले की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-मेल में साफ तौर पर लिखा गया है कि लुधियाना के ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में मानव बम (Human Bomb) के जरिए बड़ा धमाका किया जाएगा। ई-मेल की भाषा बेहद धमकी भरी थी, जिससे कोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया। धमकी मिलने के बाद ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।

सेशन जज कार्यालय ने दिए जांच के आदेश

इस गंभीर मामले को देखते हुए सेशन जज कार्यालय की ओर से तुरंत आदेश जारी किए गए। कोर्ट प्रशासन ने पुलिस को निर्देश दिए कि मामले में एफआईआर दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की जाए। आदेश मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

साइबर सेल जुटी ई-मेल के स्रोत की जांच में

पुलिस ने ई-मेल के तकनीकी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की टीमें ई-मेल के आईपी एड्रेस, सर्वर लोकेशन और भेजने वाले की डिजिटल गतिविधियों को खंगालने में जुट गई हैं, ताकि आरोपी की वास्तविक पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ई-मेल भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई

धमकी के बाद ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है और आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है और परिसर में प्रवेश करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है।

Read Also- भारत ने साबित किया अपनी ताकत, दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शामिल– मोदी

पुलिस ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों और वकीलों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही धमकी की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Read More :

# Police news # Team News #Breaking News in Hindi #Cyber Cell News #Email news #Hindi News #Human Bomb News #Latest news #Ludhiyana court News