Latest News : पुलिस जीप की टक्कर से परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: November 12, 2025 • 11:30 AM

शिवगंगा: तमिलनाडु के शिवगंगा (Sivaganga) से एक परिवार के ऊपर उस वक्त आफत का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। खुद शिवगंगा के एसपी शिव प्रसाद ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि पुलिस वाहन की टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ।

क्या है पूरा मामला?

शिवगंगा जिले में मंगलवार को एक दो साल के बच्चे समेत एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जब उनके दोपहिया वाहन की पुलिस वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान प्रसाद (25), उनकी पत्नी सत्या (20) और उनके बेटे अश्विन (2) के रूप में हुई है। 

ये परिवार अनंजियुर से एक रिश्तेदार सोनाई ईश्वरी (25) को लेने के बाद अपने गांव लौट रहा था, जब सक्कुडी के पास यह दुर्घटना हुई

जिला पुलिस के एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने दोपहिया वाहन को आमने-सामने की टक्कर मार दी

दरअसल रामनाथपुरम जिला पुलिस के एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन (police vehicle) ने दोपहिया वाहन को आमने-सामने की टक्कर मार दी। प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्या और उनके बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सोनाई ईश्वरी को गंभीर चोटें आई हैं और उनका सरकारी राजाजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये जानकारी शिवगंगा एसपी शिव प्रसाद ने दी है।

अन्य पढ़ें: भारत-अफगानिस्तान की नई साझेदारी- चाबहार बनेगा रिश्तों का गेमचेंजर

गौरतलब है कि देश में हर दिन तमाम लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट की वजह से होती है, जिसमें तेज रफ्तार एक अहम वजह है। तमाम बार ऐसा पाया गया है कि लोग वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ताजा मामले में तो पुलिस वाहन ने ही दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। जब पुलिस ही यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगी तो आम जनता से नियमों के पालन की अपेक्षा कैसे रखी जाए, ये एक बड़ा सवाल है। 

यातायात में टकराव क्या होता है?

यातायात टक्कर तब होती है जब एक वाहन किसी पेड़, एक अन्य वाहन, पैदल चलते यात्री, पशु, सड़क मलबे, या अन्य स्थिर रुकावट से टकरा जाता है। यातायात टक्कर किसी जीवित कि चोट, मौत या किसी सम्पत्ति के नुक्सान का कारण बन सकती है। विभिन्न प्रकार के करक हैं जो यातायात टक्कर का कारण बन सकते हैं।

अन्य पढ़ें:

#accident #BreakingNews #HindiNews #LatestNews #PoliceVehicle #RoadSafety