Uttar Pradesh : लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा

By Surekha Bhosle | Updated: September 12, 2025 • 12:20 PM

टैंकर और बस की टक्कर में बड़ा नुकसान

अब तक 5 की मौत, 19 घायल

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी में गुरुवार शाम करीब सात बजे भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह सड़क पर अंधेरे में खड़ा टैंकर था. उनका कहना है कि हादसे की वक्त बस की रफ्तार करीब 80 से 90 किमी प्रति घंटा रही होगी

हादसा काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक (Golakuan) गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे. घटनास्थल पर एक टैंकर सड़क किनारे लगे पौधों में पानी डाल रहा था. कुछ मजदूर काम कर रहे थे. पास में कुछ अन्य लोग बाइक पर खड़े थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था।

Uttar Pradesh : इस दौरान हरदोई की ओर से कैसरबाग डिपो की एक बस तेज रफ्तार में आई. चालक ने अचानक टैंकर को देखा तो उसने बस रोकने की कोशिश की. इस दौरान हादसा बचाने के चक्कर में बस बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भयानक था की चारों ओर चीख पुकार मच गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पुर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ रेस्क्यू का काम शुरू किया और राहत बचाव में जुट गई।

लोगों ने क्या कहा

Uttar Pradesh : आस-पास के गांव के लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि उन्हें धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही वे लोग भागकर हाइवे पर पहुंचे. वहां का मंजर देख हर कोई सन्न रहा गया. उन लोगों ने देखा की बीच सड़क पर टैंकर पलटा हुआ है. करीब पहुंचे तो देखा की खाई में एक रोडवेज बस भी गिरी हुई है. मौके पर तेज-चीख पुकार मची हुई थी. इसके बाद उन लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और काकोरी पुलिस को सूचना दी।

हादसे में अबतक 5 की मौत

इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई अन्य लोग घायल है. मृतकों की पहचान बाबू राम (पीलीभीत), नरदेव (मथुरा), संजीव (बदायूं), दिलशाद (लखनऊ) के नाम से हुई है. इसके अलावा एक अन्य अज्ञात की मौत हुई है, जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि हादसे मे 19 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भारत में रोजाना कितने लोग सड़क हादसे में मरते हैं?

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर घंटे लगभग 55 सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं जिनमें 20 लोगों की जान जाती है। 2023 में लगभग 4.80 लाख सड़क हादसे हुए जिनमें 1.72 लाख लोगों की मृत्यु हो गई। मंत्रालय ने युवाओं की मौतों पर चिंता व्यक्त की है जिनमें 18-45 वर्ष के 66.4% युवा शामिल हैं। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।

भारत में सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण क्या है?

अत्यधिक गति या लापरवाही से वाहन चलाना- एनसीआरबी के अनुसार, भारत में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अत्यधिक गति है। ज़्यादातर मामलों में, गति सीमा का पालन नहीं किया जाता, जिससे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #KakoriCrash #LatestNews #LucknowAccident #RoadSafety #TragicIncident #UttarPradeshNews