Latest Hindi News : राजस्थान में दो दिन में दो रेल हादसे: सांड से टकराकर पटरी से उतरी मालगाड़ी

By Anuj Kumar | Updated: October 8, 2025 • 11:14 AM

सीकर। राजस्थान में रेल हादसों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को सीकर जिले (Sikar District) के श्रीमाधोपुर इलाके में एक और बड़ा हादसा हुआ, जब फुलेरा से रेवाड़ी (Rewadi) जा रही मालगाड़ी अचानक ट्रैक पर आए सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो दर्जन से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे के बाद रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

ट्रैक पर आया सांड बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रीमाधोपुर (Srimadhopur) के न्यू रेलवे स्टेशन के पास अचानक एक सांड रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे लोको पायलट को ट्रेन रोकने का मौका नहीं मिला। परिणामस्वरूप ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और बचाव दल मौके पर पहुंचे और डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया।

58 डिब्बों में से 42 चावल से लदे थे

रेलवे सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी में कुल 58 डिब्बे (वैगन) थे, जिनमें से 42 चावल से भरे थे जबकि बाकी खाली थे। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
रेल प्रशासन ने तुरंत ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया गया है।

एक दिन पहले भी हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले मंगलवार को बीकानेर जिले में गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा पटरी के जोड़ खुलने और ट्रैक के खिसकने के कारण हुआ था। उस दौरान ट्रैक लगभग 100 फीट तक टेढ़ा-मेढ़ा हो गया था।
दो दिनों में लगातार हुई इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रेनों का संचालन प्रभावित, रूट डायवर्ट

हादसे के बाद बीकानेर–फलोदी रेलखंड पर कई ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द की गईं। आज भी ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर–जयपुर) का रूट डायवर्ट किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति सामान्य करने में कुछ और घंटे लग सकते हैं और यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

Read More :

# Latest news # Rajasthan News # RPF News # Srimadhopur News #Bikaner News #Breaking News in Hindi #GRP News #Hindi News #Rewadi District News