Rajasthan- उदयपुर रेप केस-कार में हैवानियत, डैशकैम बना गवाह

By Anuj Kumar | Updated: December 27, 2025 • 9:37 AM

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर (Udaypur) में सामने आया आईटी मैनेजर से गैंगरेप (Ganrape) का मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा करता है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आईटी कंपनी के सीईओ सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बर्थडे पार्टी से शुरू हुई खौफनाक रात

घटना 20 दिसंबर की रात की है, जब शोभागपुरा स्थित एक होटल में आईटी कंपनी (IT Company) के सीईओ के जन्मदिन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर पार्टी आयोजित की गई थी। पीड़िता, जो कंपनी में आईटी मैनेजर है, रात करीब 9 बजे पार्टी में शामिल हुई। पार्टी देर रात करीब 1:30 बजे तक चली, जिसमें सीईओ, एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे।

आफ्टर पार्टी के नाम पर कार में बैठाया गया

पीड़िता के अनुसार, पार्टी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोशी जैसी हालत में पहुंच गई। इसी दौरान महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे घर छोड़ने के बजाय “आफ्टर पार्टी” के लिए साथ चलने को कहा। भरोसे और दफ्तर के संबंधों के चलते पीड़िता ने विरोध नहीं किया। रात करीब 1:45 बजे उसे कार में बैठाया गया, जिसमें पहले से सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति मौजूद था।

स्मोकिंग के बाद बेसुध हुई पीड़िता, कार में दरिंदगी

पीड़िता ने बताया कि रास्ते में कार एक दुकान पर रुकी, जहां से स्मोकिंग का सामान लिया गया और उसे जबरन स्मोक कराया गया। इसके बाद वह पूरी तरह बेसुध हो गई। होश आने पर उसने खुद को असहाय हालत में पाया। पीड़िता के अनुसार, कार में ही उसके साथ हैवानियत की गई। वह रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा। सुबह करीब 5 बजे उसे घर के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

होश में आने पर सामने आई दरिंदगी की सच्चाई

पूरी तरह होश आने पर पीड़िता ने अपने शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखे, खासकर प्राइवेट पार्ट पर। उसकी ईयररिंग, मोजे और अंडरगारमेंट भी गायब थे, जिससे वह गहरे सदमे में चली गई।

डैशकैम बना सबसे अहम गवाह

पीड़िता को याद आया कि जिस कार में यह घटना हुई, उसमें डैश कैम लगा था। डैश कैम के ऑडियो-वीडियो में पूरी घटना से जुड़ी आवाजें रिकॉर्ड मिलीं। यह रिकॉर्डिंग अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा है और आरोपियों के खिलाफ मजबूत तकनीकी सबूत मानी जा रही है।

मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों से पुष्टि

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए। डॉक्टरों की रिपोर्ट ने पीड़िता के बयान की पुष्टि की है। प्राथमिक जांच में गैंगरेप की बात सामने आई है।

Read also : News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

सीईओ समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पीड़िता की शिकायत के आधार पर आईटी कंपनी के सीईओ जयेश, सह-आरोपी गौरव और उसकी पत्नी शिल्पा को गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामले की जांच एएसपी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना पूर्व नियोजित साजिश थी या नहीं।

Read More :

# Smoking News # Udaypur News #Birthday News #Excucive Head News #Gangrape News #Hindi News #IT Company News #Latest news #Rajasthan news