Latest Hindi News : बिहार में बेकाबू कार ने बारातियों को रौंदा, 5 की मौत, 15 घायल

By Anuj Kumar | Updated: November 17, 2025 • 11:28 AM

बेतिया,। बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बारातियों को अचानक जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रात में NH-727 पर मचा कोहराम

घटना रविवार देर रात लौरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। लौरिया–बगहा (Lauria-Bagha) एनएच-727 पर सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा (vishupurwa) के पास बाराती सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया।

घायल अस्पताल में भर्ती, मृतकों की पहचान जारी

जख्मी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और बारात में सन्नाटा छा गया।

पुलिस ने गाड़ी जब्त की, चालक की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही लौरिया पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Read More :

#Accident news #Betiya News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Lauria-Bagha News #Police news #PostmartamNews #Vishupurwa News