Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर ओहदा पर भर्ती का अवसर

By digital | Updated: May 3, 2025 • 11:39 AM

गवर्नमेंट पद की मुस्तैदी कर रहे युवाओं के लिए एक अद्भुत मौका सामने आया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैटेगरी के तहत असिस्टेंट मैनेजर के कई ओहदो पर भर्ती निकाली है। अर्जी की प्रक्रिया 30 April 2025 से आरंभ हो चुकी है और अभिलाषी अभ्यर्थी 20 MAY 2025 तक ऑनलाइन प्रपत्र भर सकते हैं।

यूनियन बैंक भर्ती 2025: इन ओहदो पर हो रही है भर्ती

असिस्टेंट मैनेजर:

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी):

अर्जी की तिथि और आयु सीमा

अर्जी शुल्क

अर्जी प्रक्रिया – स्टेप बाय स्टेप गाइड

  1. यूनियन बैंक की वेबसाइट unionbankonline.co.in पर जाएं।
  2. “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
  3. लॉगिन करें और अर्जी प्रपत्र में समाचार भरें।
  4. पासपोर्ट साइज तस्वीर और दस्तख़त अपलोड करें।
  5. निर्धारित अर्जी शुल्क जमा करें।
  6. प्रपत्र सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।

देशभर की शाखाओं में प्रोफेशनल्स की जरूरत

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूनियन बैंक देशभर की शाखाओं के लिए योग्य प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहा है। यह अवसर बैंकिंग सेक्टर में आजीविका बनाने की सोच रखने वाले युवाओं के लिए श्रेष्ठ है।

अन्य पढ़ें: Bangladesh में शेख मुजीब वाले नोटों पर रोक
अन्य पढ़ें: Rules changed from May 1-सिलेंडर सस्ता, ATM खर्चीला

# Paper Hindi News #AssistantManagerJobs #BankJobs2025 #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #GovernmentJobs #Hindi News Paper #SarkariNaukri #UBIJobs #UnionBankRecruitment #UnionBankSORecruitment