योगी के मंत्री कपिलदेव के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज
कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद दुकानों पर नेम प्लेट का विवाद साल भर बाद एक बार फिर उठने लगा है। योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इसे लेकर बयान देकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। कपिलदेव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि दुकानों पर नाम लिखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान देवी-देवताओं के नाम पर, खासकर हिंदू आस्था से जुड़े नामों पर कोई होटल या ढाबा ना हो, ये आदेश स्पष्ट है। अगर ऐसा कोई मामला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) कांवड़ यात्रा को लेकर खुद पैनी नजर रख रहे हैं।
मंत्री कपिलदेव के बयान से एक बार फिर नया विवाद खड़ा होने की आशंका
कांवड़ यात्रा की शुरूआत 10 जुलाई से होने जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल कांवड़ यात्रा से पहले दुकानों पर दुकानदारों और काम करने वालों का नाम लिखने का आदेश आया था। इसके बाद काफी विवाद हो गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा और अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी। इस बीच मंत्री के बयान से एक बार फिर नया विवाद खड़ा होने की आशंका हो गई है।
कपिलदेव ने मीडिया से कही यह बात
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को भी आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने दुकानों पर नाम लिखना अनिवार्य होना बताया। कहा कि उनका मानना है कि नेम प्लेट होने से विश्वसीनयता बनी रहेगी। यह भी कहा कि दुकानों पर लिखने के लिए देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ऐसा पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान करोड़ों शिवभक्त मुजफ्फरनगर से गुजरते हैं। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर से होकर 4 राज्यों के कांवड़िए सावन में कांवड़ यात्रा में गुजरते हैं। यहां से करोड़ों शिव भक्त गंगोत्री और हरिद्वार से जल लेकर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। मुजफ्फरनगर से होकर कांवड़िए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की ओर जाते हैं।
- News Hindi : जीएसटी रिफॉर्म को लेकर योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और ग्राहकों से किया संवाद
- Breaking News: Asia Cup: एशिया कप में पाकिस्तान का नया विवाद
- Latest News Odisha : भक्ति में हाथी ने मां दुर्गा के सामने झुकाया सिर
- News Hindi : हाफ़िज़पेट रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे 29.21 करोड़ रुपये, होगी विश्वस्तरीय सुविधाएँ
- Breaking News: Iran: ईरान का ICBM परीक्षण, अमेरिका में चिंता