UP News : पैकिंग मैटेरियल फर्म के दो प्रतिष्ठानों पर छापा

By Ankit Jaiswal | Updated: June 22, 2025 • 2:05 PM

प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर स्टाक और तैयार माल में बरामद

एसजीएसटी (SGST) विभाग की अलग-अलग टीमों ने पैकिंग मैटेरियल फर्म के दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। छापे में बड़े पैमाने पर स्टाक और तैयार माल में अंतर मिला। माल को सील कर दिया गया। 75 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी मिली। फर्म संचालक (firm operator) ने मौके पर 22 लाख रुपये जमा कराए। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों और माल को भी जब्त किया गया है।

प्रतिष्ठानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

अपर आयुक्त ग्रेड-1 आरएस विद्यार्थी और ग्रेड दो एसआईबी कुमार आनंद के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार गौतम और उपायुक्त संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई की। बताया गया कि फर्म का मुख्य व्यापार स्थल कानपुर नगर और फैक्टरी कानपुर देहात में भौंती में है। दो टीमों ने एक साथ छापा मारा। फर्म पान-मसाला जैसी संवेदनशील वस्तु के साथ सब्जी मसाले की पैकिंग मैटेरियल का कारोबार करती है। 24 घंटे तक चली जांच में स्टाक और तैयार माल में अंतर मिला।

कारोबारी की ओर से जमा कराए गए 22 लाख रुपये

भौतिक सत्यापन के बाद कर चोरी मिलने पर मौके पर 22 लाख रुपये कारोबारी की ओर से जमा कराए गए। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि संवेदनशील कमोडिटी फर्मों की लगातार जांच की जा रही है। कर चोरी की सूचना पर छापे की कार्रवाई की गई थी। जब्त दस्तावेजों और माल का मिलान किया जा रहा है। छापा खत्म कर दिया गया है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews UP UP NEWS Uttar Pradesh