PM Awas Yojana : पीएम आवास के निर्माण में यूपी ने पेश की मिसाल

By Ankit Jaiswal | Updated: August 20, 2025 • 9:22 AM

राष्ट्रीय औसत से भी रहा आगे

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के विजन और उनकी तेज कार्यशैली ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PM Awas Yojana) को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उपलब्धियों तक पहुंचा दिया है। जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक आवास निर्माण में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश ने मात्र 195 दिन में आवास बनाकर एक मिसाल पेश कर दी है। 2016-17 से 2024-25 के बीच 36.57 लाख आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष उत्तर प्रदेश ने अब तक 36.34 लाख आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही, प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। 3.73 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 3.51 लाख आवास पूरे हो चुके हैं, जबकि 22 हजार आवासों पर तेजी से काम जारी है

परफॉर्मेंस में यूपी नंबर वन

योजना के अंतर्गत यूपी 99.37 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है। सिक्किम 99.57 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है, हालांकि उसका लक्ष्य केवल 1399 आवासों का था। वहीं भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सोशल ऑडिट, एरिया ऑफिसर एप पर इंस्पेक्शन, पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा और आवास पूर्णता में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है।

बुनियादी सुविधाओं से लैस हो रहे आवास

निर्मित आवासों को कनवर्जेन्स के माध्यम से 99.39 प्रतिशत शौचालय, 93.31 प्रतिशत विद्युत कनेक्शन, 94.42 प्रतिशत एलपीजी कनेक्शन और 80.02 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन से संतृप्त किया गया है। इससे प्रधानमंत्री आवास अब सिर्फ छत नहीं, बल्कि सुविधाओं से युक्त पूर्ण गृह बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता, मानक और गुणवत्ता

हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि शेष आवासों का निर्माण मानक एवं गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जाए, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो।

जनजाति और महिला सशक्तिकरण

प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बिजनौर जनपद की बोक्सा जनजाति के लिए स्वीकृत 145 आवासों में से 123 पूर्ण कर लिए गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मॉडल आवास (ग्रामीण) के तहत 587 मॉडल हाउस बन चुके हैं, 190 निर्माणाधीन हैं। आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के वेरीफिकेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 में 25 हजार महिला राजमिस्त्रियों को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लक्ष्य सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाता है। इसके अंतर्गत सब्सिडी और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना था। इसमें विशेष ध्यान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शहरी गरीबों पर दिया गया है। योजना का लक्ष्य सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक आवास प्रदान करके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

प्रधान आवास योजना क्या है?

प्रधान आवास योजना भी प्रधानमंत्री आवास योजना का ही दूसरा नाम है। इसका मकसद गरीब, भूमिहीन और बेघर परिवारों को मकान दिलाना है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना को लागू करते हैं। इसमें घर बनाने या खरीदने वालों को सीधी आर्थिक मदद और ऋण पर ब्याज सब्सिडी मिलती है।

Read Also : Digital Data Protection : साइबर अपराध पर लगाम लगाएगा देश का डिजिटल डाटा कलेक्शन

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews CM Yogi Adityanath vision Housing construction record Prime Minister Rural Housing Scheme Rural housing development Uttar Pradesh PM Awas Yojana