लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को लेकर बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 16 सितम्बर, 2025 से प्रदेशभर में विशेष अभियान (Special Campaign) चलाया जाएगा।
डीएम को फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति पर प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश
इस अभियान के तहत जिलाधिकारियों को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति पर प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया है कि राजस्व अधिकारियों को मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिकार अभिलेख में “मालिकों के नाम” को आधार के अनुसार सही किया जा सके।
यूपी में फार्मर रजिस्ट्री में बिजनौर सबसे आगे
प्रदेश में कुल 2.88 करोड़ से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लगभग 1.45 करोड़ किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में अब तक बिजनौर जिला सबसे आगे है, जहां 58% से अधिक रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। इसके बाद हरदोई (57.84%), श्रावस्ती (57.47%), पीलीभीत (56.89%) और रामपुर (56.72%) टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। जो किसान अभी तक रजिस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, उनके डाटा का फील्ड ऑफिसर्स द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इसमें अमरोहा, आजमगढ़, बलरामपुर, एटा और जौनपुर जैसे जिलों में 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है।
पीएम किसान योजना में 100% पंजीकरण पर जोर
योगी सरकार ने जिलाधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों का 100% पंजीकरण अगली किस्त जारी होने से पहले पूरा हो। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को व्यापक आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियां चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को विशेष रूप से चेताया गया है कि पिछड़ रहे जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएं।
किसान फार्मर रजिस्ट्री क्या होती है?
Farmer Registry, जिसे कुछ जगह Kisan ID, Digital Identity या Farmer Card भी कहा जाता है, एक केंद्रीकृत डिजिटल डेटाबेस है जिसमें प्रत्येक किसान की व्यक्तिगत जानकारी, आधार विवरण, भूमि रिकॉर्ड (खतौनी/खसरा), बैंक विवरण इत्यादि दर्ज होते हैं। यह पहल Agristack Farmer Registry के अंतर्गत आती है।
किसान रजिस्ट्री 2025 की अंतिम तिथि क्या है?
अलग‑अलग राज्यों में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अलग‑अलग रही है।
फार्मर रजिस्ट्री कैसे चेक करें?
कई राज्यों में रजिस्ट्रेशन की स्थिति (Status) जांचने की सुविधा उपलब्ध है:
- ऑनलाइन:
- अपने राज्य का आधिकारिक Farmer Registry पोर्टल (जैसे UP:
upfr.agristack.gov.in
) पर जाएँ। - “रजिस्ट्रेशन स्थिति जांचें” या “Check Enrollment Status” विकल्प चुनें।
- आधार नंबर या Farmer ID/मॉबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपकी रजिस्ट्रेशन स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी ।
- अपने राज्य का आधिकारिक Farmer Registry पोर्टल (जैसे UP:
Read also: Priority : डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए खास निर्देश