योग और आयुष की भारतीय परंपरा को समृद्ध करने में नाथ पंथ का महत्वपूर्ण योगदान
लखनऊ। योग और आयुष मूल रूप से भारतीय (Indian) जीवन पद्धति हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा के बाद से योग (Yoga) करने वालों की संख्या 35% बढ़ी है। करीब 25 करोड़ लोग योग की ट्रेनिंग ले रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इन दोनों विषयों में निजी रुचि होने के कारण उम्मीद की जाती है कि यूपी को इसका सर्वाधिक लाभ होगा। भविष्य में उत्तर प्रदेश योग और आयुष के सहारे हेल्थ टूरिज्म का हब बनेगा।
योगी सरकार ने इसकी तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं
इसी क्रम में गोरखपुर में “महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम से बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन 1 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उल्लेखनीय है कि इसका शिलान्यास तबके राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 अगस्त 2021 में किया था। उद्घाटन के बाद यह विश्वविद्यालय अपनी पूरी क्षमता से लोगों को आरोग्यता प्रदान करने लगेगा। इसमें नियमित कुलपति की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। ओपीडी का संचालन भी हो रहा है। यह विश्वविद्यालय गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में स्थित है।
अयोध्या का आयुष और काशी का होम्योपैथिक कॉलेज भी शीघ्र चालू होगा
गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय के अलावा अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक और वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज भी शीघ्र संचालित होने लगेंगे। फिलहाल प्रदेश में इस समय 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी,1585 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं। इसके साथ आठ आयुर्वेदिक कॉलेज एवं इनसे संबद्ध चिकित्सालय, दो यूनानी कॉलेज और इनसे संबद्ध चिकित्सालय और 9
यूपी को हेल्थ टूरिज्म का हब बनाने की भी मंशा जता चुके हैं योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय समय पर योग और आयुर्वेद से होने वाले लाभ और इनके जरिए उत्तर प्रदेश को हेल्थ टूरिज्म का हब बनाने की मंशा भी जता चुके हैं। प्रयागराज महाकुंभ के सफलतम आयोजन के बाद 23 फरवरी को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “धर्म के बाद उत्तर प्रदेश हेल्थ टूरिज्म में भी नंबर वन बनेगा। इसके लिए हमें अपने इलाज को प्राचीन विधाओं और दादी नानी के नुस्खों को संग्रहित करना होगा। क्योंकि निरोगी काया ही सबसे बड़ा सुख है।”
- Governor : राज्यपाल ने मेडारम जातरा का किया दौरा
- CM : मुख्यमंत्री ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल लीडरशिप कोर्स पूरा किया
- Hyderabad : आईपीएस अधिकारी संघ ने विधायक से बिना शर्त माफी की मांग की
- Hyderabad : आरआईआईसीओं के प्रतिनिधिमंडल ने टीजीआईआईसी का किया दौरा
- Perini dance : दिल्लीवासियों को मंत्रमुग्ध कर तेलंगाना का ‘पेरीनी नृत्य’