UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 

By digital@vaartha.com | Updated: March 25, 2025 • 9:20 AM

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इसके लिए आवेदन वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर करना है.

UPPSC 2025:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) और सहायक वन संरक्षक सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इसके लिए ऑनलाइन अब 2 अप्रैल तक किया जा सकता है. भर्ती विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च तय की गई थी. हालांकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम में आ रही कठिनाई के बाद एक बार फिर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

यूपी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर करना है.

यूपी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी को शुरू हआ था. इस बार के पीसीएस में कुल 200 वैकेंसी है. जबकि सहायक वन संरक्षक की कुल 10 वैकेंसी है. जबकि क्षेत्रीय वन अधिकारी पद का अधियाचन मिलने पर इस परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा. आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पीसीएस 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी.

और पढ़ें: इंतजार खत्म! दोपहर बजे आएगा बिहार इंटर का रिजल्ट

# Paper Hindi News #Hindi News Paper breakingnews Exams latestnews trendingnews UP UPPSC Uttar Pradesh