लड़की के परिजनों ने किया किडनैप
- राजस्थान के उदयपुर Udaipur जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
- एक युवती ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता उसके परिवार को मंजूर नहीं था।
पति के सामने ही ससुराल से उठाकर ले गए बेटी को, वारदात CCTV में कैद
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले में एक परिवार को अपनी बेटी का (love marriage) लव मैरिज करना इतना नागवार गुजरा कि उसके ही परिजनों ने शादी के कुछ महीनों बाद कुछ लोगों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया। अपहरण की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
युवती का परिजनों ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण
जानकारी के अनुसार खेरोदा थाना क्षेत्र के भटेवर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। खेरोदा निवासी कोमल जणवा ने कुछ समय पहले पवन जणवा निवासी भटेवर से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों भटेवर में रह रहे थे। बुधवार को दो कारों में सवार करीब 10 युवक भटेवर स्थित पवन जणवा के घर पहुंचे और विवाहिता का जबरन अपहरण कर ले गए। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इस कारण उन्होंने ऐसी घटना का अंजाम दिया।
बेटी के ससुर को भी घर में किया कैद
आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने विरोध करने पर कोमल के ससुर को भी घर में कैद कर दिया, ताकि वे शोर मचाकर किसी को बुला न सकें। इस घटना के बाद विवाहिता के पति सहित उसके परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद खेरोदा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही विवाहिता को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
लव मैरिज होने के क्या संकेत हैं?
अगर आपकी हथेली में यह विवाह रेखा बुध पर्वत की ओर मुड़ती हुई दिखाई दे, तो यह प्रेम विवाह का संकेत हो सकता है. इसके अलावा, सामुद्रिक शास्त्र में कुछ जगहों पर तिल होना प्रेम विवाह का संकेत होता है. महिलाओं के नाक पर तिल प्रेम विवाह का संकेत माना जाता है. साथ ही, महिलाओं के कान पर भी तिल लव मैरिज को दर्शाता है।
हाथ में लव मैरिज कैसे पता करें?
अंगूठे के नीचे वाले भाग को शुक्र पर्वत कहा जाता है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत बहुत अधिक उभरा हुआ रहता है, या ऊपर की और उठा होता है उसकी लव मैरिज की पूरी संभावना होती है।
अन्य पढ़ें: