Lucknow: सीएम योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने की एक और कार्रवाई

By Kshama Singh | Updated: July 16, 2025 • 8:27 PM

तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को दायित्व से हटाया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने नगर निकायों में सुशासन, पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक और सख्त कदम उठाया है। प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने विजयेन्द्र कुमार आनन्द, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी (Varanasi) के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं

शासन स्तर से जांच के आदेश

विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग ₹30 लाख के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। यह भुगतान उस आदेश संख्या 4350/2018 के विरुद्ध किया गया, जिसके अनुसार ₹50000 से अधिक की धनराशि भुगतान हेतु शासन की स्वीकृति अनिवार्य थी।

मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी किया गया नामित

प्रकरण में प्रथम दृष्टया नियम विरुद्ध कार्यवाही पाए जाने पर नगर विकास विभाग ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच की संस्तुति की है। इस संबंध में अपर आयुक्त (प्रशासन), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच पूरी होने तक विजयेन्द्र आनन्द को उनके वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने विजयेन्द्र कुमार आनन्द, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ का इतिहास क्या है?

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ। वे गोरखनाथ मठ के महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

एक योगी की अनकही कहानी क्या है?

यह योगी आदित्यनाथ की जीवनी है, जिसमें उनके जीवन, संघर्ष और राजनीति में आने की कहानी है।

Read More : Health Tips: स्किन कैंसर का संकेत हो सकते हैं शरीर में दिखने वाले ये लक्षण

#Hindi News Paper breakingnews Chief Minister Yogi Adityanath Cm yogi Executive Officer Vijayendra Kumar Anand latestnews lucknow Varanasi