Latest Hindi News : Uttarakhand -खाई में गिरी बारातियों की कार, मां-बेटा समेत 5 की मौत

By Anuj Kumar | Updated: December 5, 2025 • 10:17 AM

चंपावत। पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र से चंपावत (Champawat) के पाटी आई बारात देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार देर रात पाटी के बालातड़ी से लौटते समय बारातियों की कार घाट के आस-बा क्षेत्र में नियंत्रण खोकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

घटना में पांच की मौत, पांच घायल

हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल लोहाघाट उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

रात तीन बजे मिली सूचना, रेस्क्यू में लगी टीमें

आपदा परिचालन केंद्र को घटना की सूचना रात करीब तीन बजे मिली। इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हुईं। मृतकों के शवों को खाई से निकालकर लोहाघाट अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा विवाह समारोह (Marriage Function) से लौटते समय हुआ।

10 लोग सवार थे बोलेरो में

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन (संख्या– UK 04 TB 2074) में कुल 10 लोग सवार थे। वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

मृतकों के नाम

ये हैं घायल

Read More :

#Breaking News in Hindi #Champawat News #Hindi News #Hospital News #Latest news #Marriage Function News #SDRF news #Uttrakhand news