Latest Hindi News : बिहार चुनाव में 122 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 47.62% वोटिंग दर्ज

By Anuj Kumar | Updated: November 11, 2025 • 2:24 PM

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य भर में सुबह सात बजे से वोटिंग (Voting) शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक औसतन 47.62% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा, हालांकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में यह समय घटाकर शाम पांच बजे तक सीमित किया गया है।

सुरक्षा के बीच 122 सीटों पर मतदान जारी

चुनाव आयोग के अनुसार, सुरक्षा कारणों से कटोरिया (सुरक्षित) के 121 मतदान केन्द्र, बेलहर के 140, चैनपुर और चेनारी (सुरक्षित) के 62, गोह के 25, नवीनगर के 26, कुटुंबा (सुरक्षित) के 169, औरंगाबाद के 57, रफीगंज के 125, गुरूआ के 12, शेरघाटी के 48, इमामगंज (सुरक्षित) के 361, बाराचट्टी (सुरक्षित) के 36, बोधगया (सुरक्षित) के 20 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी।
इसके अलावा रजौली (सुरक्षित), गोविंदपुर और जमुई जिले (Jamui District ) की चारों सीटों — सिकंदरा (सुरक्षित), जमुई, झाझा और चकाई में भी वोटिंग का समय शाम 5 बजे तक ही रहेगा।

1302 उम्मीदवार मैदान में, दिग्गजों की साख दांव पर

दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक बिहार में कुल 47.62% मतदान दर्ज किया गया। प्रमुख जिलों में वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है:

बीजेपी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने डाला वोट

बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया। यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई। हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा। NDA एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।”

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना 14 नवंबर को होगी। उसी दिन यह तय होगा कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी — एनडीए या विपक्षी गठबंधन।

Read More :

# Bihar news # Chainpur News # Latest news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Prashant Kishore news #Renu Devi News Bihar Elections 2025