Mumbai- महाराष्ट्र के 28 नगर निगमों में वोटिंग, जनता और हस्तियों की बढ़ी भागीदारी

By Anuj Kumar | Updated: January 15, 2026 • 12:10 PM

मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 28 नगर निगमों (Nagar Nigam) के लिए आज मतदान जारी है। कुल 2,869 सीटों पर 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें मुंबई के 1,700 और पुणे के 1,166 प्रत्याशी शामिल हैं।

आरएसएस प्रमुख और अक्षय कुमार ने डाला वोट

मतदान के बीच आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत नागपुर (Nagpur) के महल स्थित भाऊजी दफ्तरी एनएमसी स्कूल पहुंचे और वोट डालकर स्याही का निशान दिखाया। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी गुरुवार सुबह गांधी शिक्षण भवन के मतदान केंद्र पर वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की।

वोटिंग प्रक्रिया और समय

राज्य के 29 नगर निगमों के छह साल से अधिक समय के अंतराल के बाद चुनाव हो रहे हैं। मतदाता आज शाम 5:30 बजे तक अपना वोट डाल सकते हैं।

मतदान में शामिल नगर निगम

मतदान में शामिल प्रमुख नगर निगम हैं:

अन्य पढ़े: UP- सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई, समाज में भाईचारे को मजबूत करने की अपील

शिवसेना विभाजन के बाद पहला बीएमसी चुनाव

इस बार का बीएमसी चुनाव खास है क्योंकि 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला चुनाव है। उस साल एकनाथ शिंदे ने पार्टी के कई विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना से अलग होकर नई दिशा बनाई। अविभाजित शिवसेना ने बीएमसी पर करीब 25 साल तक शासन किया था।

Read More :

# Akshay Kumar News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Nagar nigam News #Nagpur News #Shivsena News #Voter news