Latest News : आई लव मोहम्मद विवाद पर क्या बोले ओवैसी?

By Surekha Bhosle | Updated: October 6, 2025 • 1:19 PM

बिहार में विधान सभा चुनाव (Election) के तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे हो सकता है. इससे पहले AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रविवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव की तुलना बिना नाम लिए शैतान से की

साथ ही मजलिस पार्टी छोड़ने वाले चार विधायकों को जालिम और अहसानफरामोश करार देते हुए और जनता से उन्हें हराने की अपील की. ओवैसी (owaisi) ने स्थानीय विधायक अंजार नईमी पर 6 करोड़ रुपए लेकर राजद में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि जिसने 6 करोड़ रुपये लेकर अपना ईमान बेच दिया वो आप का भला नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि 6 करोड़ क्या सोच कर लिया था कि वो तुम्हारे या तुम्हारी औलाद के काम आयेगा, तुम्हे गरीबों की चिंता नहीं हुई, अल्लाह इसका फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि धोखे की जवाब बहादुरगंज, कोचाधामन, जोकीहाट, बायसी की जनता देगी।

तेजस्वी को बताया शैतान

उन्होंने कहा कि मेरे किशनगंज आने के बाद पटना में बैठा शैतान अपने लोगो को भेजेगा और कहेगा ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है. ओवैसी यही नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि हमारे चार उन्होंने छीने थे, इंशाअल्लाह हम 24 लायेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप नेता बनेंगे हम किसी यादव पार्टी के नेता के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे।

अन्य पढ़ें: Asaduddin Owaisi : ओवैसी का केंद्र पर तीखा हमला

उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों ने अपना नेता बना लिया है लेकिन बिहार के 19 फीसद मुसलमानों ने अपना नेता नहीं बनाया है. उन्होंने कहा जब मजलिस कहती है कि बिहार के 19 फीसद मुसलमानों का एक नेता होना चाहिए, तो सभी के पेट में दर्द शुरू हो जाता है।

वक्फ संशोधन पर हमलावर हुए ओवैसी

अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून का भी जिक्र किया और कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को कहा कि किसी भी सूरत में मस्जिद और कब्रिस्तानों पर कब्जा नहीं करने देंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि संसद में वक्फ कानून के प्रावधानों की धज्जियां उड़ा कर हमने कहा कि सुनो नरेंद्र मोदी और अमित शाह हम अपनी मस्जिदों का सौदा नहीं करेंगे।

आई लव मोहम्मद विवाद पर क्या बोले ओवैसी?

वहीं अपने संबोधन में आईं लव मोहम्मद विवाद पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पूरे देश में मजाक चल रहा है. आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर चलेंगे तो नहीं जाने देंगे लेकिन ई लव नीतीश का पोस्टर लेंगे तो उसे वफादार कहेंगे. उन्होंने कहा कि हिंसा की भर्त्सना करता हूं और जो बरेली के जेल में है वो जल्द रिहा हो ऐसी कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि यह कोशिश की जा रही है कि हमारे दिल से रसूल के मोहब्बत को कम कर दिया जाए, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे और हिम्मत से काम लेंगे।

अख्तरुल ईमान को कांग्रेस ने दिया था ऑफर

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मुझे लोकसभा का टिकट देने की पेशकश की थी. लेकिन में ओवैसी के साथ हूं. उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ में मदरसा को जलाया गया, लेकिन किसी ने आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के घरों को चुन-चुन कर जलाया गया और जब AIMIM वहां गई तो सरकार को मुआवजा देना पड़ा।

जबकि तौसीफ आलम ने कहा कि जब वो विधायक थे तो अधिकारियों से बात कर पोस्टमार्टम तक नहीं होने देते थे, लेकिन वर्तमान विधायक के समय में कब्र से लाशों को बाहर निकाला जा रहा है।

सलाहुद्दीन ओवैस का पारिवारिक इतिहास क्या है?परिवार और पृष्ठभूमि

ओवैसी तीन बेटों के पिता थे। उनके सबसे बड़े बेटे, असदुद्दीन ओवैसी , अपने पिता के बाद मजलिस के अध्यक्ष बने और 2004 से (जब ओवैसी सेवानिवृत्त हुए) अपने पिता के गढ़ हैदराबाद को भी बरकरार रखा है। ओवैसी के दूसरे बेटे, अकबरुद्दीन ओवैसी , चंद्रायनगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से तेलंगाना विधानसभा के सदस्य हैं।

ओवैसी कौन हैं?

(जन्म 13 मई 1969) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 2008 से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीसरे और वर्तमान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह भारतीय संसद के निचले सदन, लोकसभा में हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच बार संसद सदस्य हैं।

अन्य पढ़ें:

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Owaisi breakingnews latestnews