Health : क्या है लिवर ट्यूमर, लक्षण और बचाव, जानिए एक क्लिक में सबकुछ

By Kshama Singh | Updated: May 29, 2025 • 5:20 PM

लिवर ट्यूमर की समस्या से जूझ रही हैं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़

शोएब इब्राहिम ने बताया कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर हो गया है। शोएब इब्राहिम दीपिका के पति हैं। उन्होंने बताया कि ट्यूमर का साइज टेनिस बॉल जितना बड़ा है। ऐसे में डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को सर्जरी की सलाह दी है। ऐसे में यदि आप भी ट्यूमर के लक्षणों से अंजान है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए लिवर ट्यूमर के लक्षण

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, पेट के ऊपर दाहिने हिस्से में दर्द होना ट्यूमर का मुख्य लक्षण हो सकता है। एक्ट्रेस दीपिका को भी लिवर ट्यूमर के कारण काफी दर्द झेलना पड़ रहा था। वहीं अगर आपका वेट तेजी से कम होने लगा है, तो आपको इस लक्षण पर भी गौर करना चाहिए। थकान-कमजोरी, पीलिया, भूख कम लगना और पेट में सूजन आदि के लक्षण भी लिवर ट्यूमर का संकेत साबित हो सकते हैं।

लिवर ट्यूमर है गंभीर बीमारी?

लिवर ट्यूमर की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि इस बीमारी के कारण मरीज की जान भी जा सकती है। वहीं ट्यूमर सौम्य से घातक हो सकता है। सौम्य ट्यूमर मरीज की जान पर हावी नहीं होता है। वहीं समय रहते यदि इसका इलाज नहीं होता है, तो यह घातक साबित हो सकता है और मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है।

रखना चाहिए खास ध्यान

अगर आप भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं यदि आपको शराब पीने की आदत है, तो आपको इस आदत को छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह न सिर्फ आपके लिवर बल्कि पूरे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है। वहीं समय-समय पर लिवर की जांच कराते रहना चाहिए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews health latestnews liver liver tumor trendingnews tumor