Delhi : जब सभी के यहां छापे पड़ेंगे तो कोई ईमानदार क्यों रहेगा : सौरभ

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 9:00 AM

नई दिल्ली। आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 20 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। देर रात जब ईडी की टीम बाहर निकली तो भारद्वाज ने अपने समर्थकों को संबोधित किया।

ईडी की छापेमारी पर दर्द बयां

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि चोरों के यहां भी छापेमारी होगी और ईमानदारों के यहां भी, तो कोई क्यों ईमानदार रहेगा। उन्होंने कहा कि छापे के दौरान उनका मन बहुत दुखी था और वे अपनी बेटी का चेहरा देख रहे थे। उन्हें डर था कि बेटी के स्कूल में बच्चे मजाक उड़ाएंगे। लेकिन समर्थकों के नारों ने उनका हौसला बढ़ाया।

“गिरफ्तार करना है तो कर लो”

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने ईडी अधिकारियों से तीन बार कहा कि यदि गिरफ्तार करना है तो कर लिया जाए। उन्होंने यहां तक कहा कि वे लिखकर आए हैं कि दो साल अंदर रहने के लिए तैयार हैं। भारद्वाज ने साफ कहा – “तुम्हारे कहने से काम नहीं करूंगा, मैं अरविंद केजरीवाल का चेला हूं।”

ईडी पर गंभीर आरोप

अपने समर्थकों के सामने बोलते हुए भारद्वाज ने ईडी पर “सब पर चोर का ठप्पा लगाने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा –यदि चोरों के यहां भी छापा पड़ेगा और ईमानदारों के यहां भी, तो कोई ईमानदार क्यों रहेगा? फिर तो हर कोई कहेगा कि हम भी लूट लें। जब सब पर चोर का ही स्टैंप लगाना है, तो आप देश से ईमानदारी खत्म कर रहे हो। आप किसी नेता को ईमानदार रहने का कोई क्रेडिट ही नहीं दे रहे।”

किस मामले में हुई छापेमारी

ईडी ने आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान अस्पतालों के निर्माण में कथित घोटाले को लेकर सौरभ भारद्वाज और कुछ निजी कंपनियों के परिसरों में छापेमारी की। यह मामला जून में सामने आया था जब दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की

Read More :

# ACB news # ED news # New delhi news #AAP news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Saurabh Bhardwaj news