National : कहां से आई शादी के बाद हनीमून पर जाने की परपंरा

By Anuj Kumar | Updated: June 23, 2025 • 11:01 AM

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर न्यूज चैनल और अखबार तक हर जगह राजा रघुवंशी हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है। शादी के बाद हनीमून (Honeymoon) पर गए कपल की कहानी जिस किसी ने भी सुनी, वह हैरान है। केस के बाद से ही हनीमून शब्द काफी चर्चा में बना हुआ है। आमतौर पर शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल साथ में घूमने के लिए जाते हैं, इस हनीमून नाम दिया गया है।

हर न्यूली मैरिड कपल (Married Couple) के लिए यह बेहद खास होता है। इसलिए लोग शादी से पहले ही हनीमून की तैयारियां शुरू कर देते हैं। हनीमून शब्द सुनने में भले ही नया और फैंसी लगता है, लेकिन इसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। यूं इसकी शुरुआत कई साल पहले हुई थी, लेकिन आज भी इसकी परंपरा में कोई बदलाव नहीं आया है।

क्या है हनीमून शब्द का मतलब?

हनीमून शब्द सुनने में बेहद प्यारा और मीठा शब्द लगता है और इसका मतलब भी काफी हद तक इससे मिलता-जुलता है। बता दें कि हनीमून शब्द पुरानी इंग्लिश का एक शब्द है, जो हनी और मून दो शब्दों से मिलकर बना है। हिंदी में इसका मतलब साफ है, हनी यानी शहद और मून यानी चांद। इसमें शहद का इस्तेमाल मिठास के लिए होता है, जबकि चांद एक महीने का समय बताता है। इस शब्द की उत्पत्ति को यूरोप की एक मशहूर परंपरा से भी जोड़कर देखा जाता है।

दरअसल, यहां शादी के पहले महीने का जश्न मनाने के लिए न्यूली मैरिड कपल को शहद और पानी से बना एक ड्रिंक पिलाते थे और इस ही तब हनीमून कहा जाता है। वहीं, पहले के समय में मून साइकिल का इस्तेमाल एक महीने को दर्शाता था और इस तरह शादी का पहला महीना हनीमून कहलाता था, जब रिश्ते में सबसे ज्यादा मिठास और खुशी होती है। पुराने में चंद्रमा चक्र या मून साइकिल एक महीने को बताता था। इस तरह हनीमून ऐतिहासिक से शादी के पहले महीने को दर्शाता है, जब रिश्ते में सबसे ज्यादा मिठास और खुशी होती है।

हनीमून इतना खास क्यों है?

दरअसल, यह वहां मौका होता है, जब शादीशुदा कपल एक-दूसरे के साथ समय बिताता है और जानने-समझने की कोशिश करता है। आमतौर पर शादी की शुरुआत में ही लोग हनीमून प्लान करते हैं, क्योंकि इस दौरान कपल्स का प्यार परवान चढ़ता है और शरीर में लव हार्मोन बढ़ जाते हैं। असल में हार्मोन डोपामाइन होते हैं, जो किस करने, गले लगने या पार्टनर के साथ किसी तरह के फिजिकल टच करते है, तब रिलीज होता है।

Read more : Mumbai : गोरेगांव फिल्म सिटी में भीषण आग,‘अनुपमा’ का सेट हुआ खाक

# Honeymoon news # national # Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews