Latest Hindi News : डब्ल्यूएचओ ने चेताया: तीन कफ सिरप जहरीले, देखे तो तुरंत सूचना दें

By Anuj Kumar | Updated: October 14, 2025 • 3:03 PM

नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में जहरीले कफ सिरप से कथित तौर पर करीब दो दर्जन बच्चों की मौतें हुई हैं। इस गंभीर घटना के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने 3 कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की है।

खतरे में शामिल सिरप और मिलावट का खुलासा

डब्ल्यूएचओ ने कोल्ड्रिफ सिरप, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ सिरप (Relife Syrup) के कुछ विशेष बैचों में डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीले कैमिकल की उच्च मात्रा पाई गई है। यह रसायन रंगहीन और गंधहीन होता है और इसे सिरप को मीठा करने के लिए मिलाया गया था, जबकि इसका मानव उपभोग के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता।

राज्यों में मौतें और बैच विवरण

सरकारी कार्रवाई और एडवाइजरी

भारत में इन तीनों सिरपों को बैन कर दिया गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इन सिरपों को सभी मेडिकल स्टोर्स से वापस मंगवाने और उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि खांसी का सिरप प्रिस्क्राइब करने से पहले सावधानी बरतें और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को ये सिरप बिल्कुल न दिया जाए।

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी का उद्देश्य

WHO ने सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य एजेंसियों से आग्रह किया है कि अगर कहीं भी ये जहरीले सिरप दिखाई दें तो तत्काल रिपोर्ट करें, ताकि बच्चों को किसी भी तरह के गंभीर खतरे से बचाया जा सके

डब्ल्यूएचओ क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानव को स्वास्थ्य सम्बन्धी समझ विकसित कराने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी।

डब्ल्यूएचओ के प्रबंध निदेशक कौन हैं?

वर्तमान महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस हैं, जिन्हें 1 जुलाई 2017 को नियुक्त किया गया था, और 24 मई 2022 को पुनः नियुक्त किया गया।

Read More :

# DEG News # Health news # Relife Syrup News #Breaking News in Hindi #Coldrif Syrup News #Hindi News #Latest news #WHO news