Latest News : पवन सिंह के लिए पत्नी का करवा चौथ व्रत

By Surekha Bhosle | Updated: October 11, 2025 • 11:05 AM

भगवान किसी को मेरी जैसी अभागन न बनाए, फिर भी पत्नी धर्म निभाऊंगी” – पवन सिंह की पत्नी

करवा चौथ के मौके पर भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ने उनके लिए व्रत रखा, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने दिल का दर्द भी जाहिर किया।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा:

“भगवान से प्रार्थना है कि किसी और स्त्री को मेरी जैसी हालत न झेलनी पड़े। मैं अभागन हूँ, फिर भी पत्नी होने का धर्म निभाती रहूंगी।”

भोजपुरी सिंगर, एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद काफी दिनों से सुर्खियों में है। इस बीच ज्योति सिंह ने करवा चौथ पर अकेले पूजा करते एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘पत्नी (Jyoti Singh) होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है- मेरी जैसी अभागन कोई और न बने। सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।’

39 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की आवाज में भोजपुरी गाना बज रहा है। जिसके बोल हैं- पल-पल पहाड़ नियन लागे समइया, जियरा रहेला ए पिया तोहरा बिना हमर जिंदगी उदास।

चांद का दीदार कर खुद पानी पीकर तोड़ा व्रत

ज्योति सिंह वीडियो में पूरे विधि-विधान और आस्था के साथ करवा चौथ मनाती दिख रही हैं। लाल जोड़े में सजी-संवरी पूजा की थाली के साथ नजर आ रही हैं।

उनके एक हाथ में पूजा की थाली और दूसरे हाथ में चलनी दिख रहा है, जिसमें जलता हुआ दीया रखा हुआ है। वे चांद को चलनी से देखती हैं, इसके बाद खुद जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती दिख रही हैं।

प्रशांत किशोर से 20 मिनट तक मुलाकात की

शुक्रवार को ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की। जनसुराज के ऑफिस में बंद कमरे में दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई।

मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा, ‘यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो।

मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं। यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’

ज्योति सिंह से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा- ‘ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं। इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है। सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है।

उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, उसमें ये चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले। पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। ‘

अन्य पढ़ें:  बिहार में पवन सिंह की राजनीतिक सक्रियता से सियासी हलचल तेज

पति के नाम के साथ दी थी करवा चौथ की बधाई

करवा चौथ के दिन सुबह भी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा किया जिसमें वो हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा – ‘सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!’

पूरे विवाद के बावजूद ज्योति सिंह ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें ज्योति के नाम के बाद पवन सिंह का नाम भी लिखा हुआ है।

चांद को जल देते समय क्या बोलना चाहिए?

चांद को अर्घ्य देने के दौरान ‘ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:’ मंत्र का जाप किया जाना चाहिए।

करवा चौथ के दिन रात में पति पत्नी क्या करते हैं?

करवा चौथ की रात चंद्र पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा करें।पूजा के दौरान पति-पत्नी दोनों साथ में बैठकर गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें।इसके बाद पति अपनी पत्नी के माथे पर कुमकुम लगाएं। इस उपाय को करने से रिश्ते की सभी बाधाएं दूर होती हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #EmotionalVrat #HindiNews #KarwaChauth #LatestNews #PawanSinghControversy #WifeSpeaksOut