Beauty Tips: ये फेस जेल स्किन को देगा पोषण, चेहरे की झाइयों को जड़ से करेगा खत्म

By Kshama Singh | Updated: July 16, 2025 • 7:31 PM

त्वचा को चमकदार बनाने का करेगा काम

चेहरे की खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ ही ढलने लगती है। खासकर तब जब चेहरे (Face) पर दाग-धब्बे और झाइयां दिखने लगती हैं। अगर झाइयों की बात की जाए, तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह इतनी आसानी से दूर नहीं होती हैं। फेस पर एक छोटा सा निशान आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है। वहीं झाइयां (Freckles) होने पर आत्मविश्वास पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो झाइयों की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है। इस जेल को आप आसानी से घर पर बना सकती हैं, वह भी कम खर्च में। यह जेल फेस की झाइयों की खत्म करने के साथ ही स्किन को भी पोषण देगा और त्वचा को चमकदार बनाने का काम करेगा

साफ होंगी झाइयां

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं, तो आपको एक बार नींबू के जेल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए। इसको आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।

एंटी पिग्‍मेंटेशन फेस जेल

विटामिन सी स्किन के दाग-धब्बों को कम करता है। आज हम आपको जिस जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर है। इस जेल को बनाने में आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे और बाकी की साम्रगी घर पर ही मिल जाएगी।

फेस जेल बनाने की सामग्री

ऐसे बनाएं फेस जेल

इन बातों का रखें ध्‍यान

चेहरे की झाइयों को जड़ से खत्म कैसे करें?

झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए सनस्क्रीन लगाएं, विटामिन C सीरम उपयोग करें, रेटिनॉल क्रीम और लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लें।

झाइयों के लिए सबसे अच्छा क्या है?

झाइयों के लिए सबसे अच्छा है एलोवेरा जेल, विटामिन C सीरम, नींबू का रस (सावधानी से) और डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए मेडिकेशन।

झाइयों क्यों होती हैं?

झाइयां सूरज की UV किरणों, हार्मोनल बदलाव, आनुवांशिक कारणों और उम्र बढ़ने से होती हैं, जिससे मेलेनिन असमान रूप से जमा हो जाता है।

Read More : Technology: Google का AI बंद करने पर भी एप्स से करता रहेगा बात

#Hindi News Paper Beauty Tips breakingnews Face beauty tips Face gel Freckles latestnews