Indore News : इंदौर में महिला की आत्महत्या से सनसनी

By Surekha Bhosle | Updated: January 19, 2026 • 3:44 PM

इंदौर में 32 वर्षीय महिला की आत्महत्या की खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यह घटना न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के लिए भी कई सवाल खड़े करती है।

दो साल के मासूम को छोड़ गई मां

बेटे के सो जाने के बाद उठाया खौफनाक कदम- बताया जा रहा है कि महिला ने अपने दो साल के बेटे को सुलाने के बाद यह कदम उठाया। मासूम बच्चा अनजान था कि उसकी मां हमेशा के लिए उससे दूर चली जाएगी।

इंदौर के गांधी नगर इलाके में एक (Indore) महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में पति ने कमरे में उसे फंदे पर लटके देखा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। महिला का मायका देवास में है। उन्हें सूचना दे दी गई है

एक दिन पहले ही आई थी ससुराल

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि सुपर कॉरिडोर में रहने वाली मुस्कान (32), पति अश्विन प्रजापति (Ashwin Prajapati) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय वह अपने दो साल के बेटे के साथ कमरे में थी। दोपहर में बेटे को सुलाने के बाद उसने यह कदम उठाया।

पति अश्विन ने पुलिस को जानकारी दी। अश्विन और मुस्कान की शादी को करीब चार साल हुए हैं। अश्विन इलाके में ही एक कैफे संचालित करता है। बताया जाता है कि मुस्कान की सास सुबह घर से झगड़ा करने के बाद किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी।

अन्य पढ़े: IRAN- ईरान पर सख्त रुख के बाद डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न, अचानक बदले तेवर

मायके पक्ष से मामी सीमा ने बताया कि आए दिन पति अश्विन और सास सुनीता उसे किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते थे। गुरुवार को मुस्कान अपने ससुराल आई थी। उसने पहले अपनी मां से इंदौर ससुराल आने की बात से इनकार किया था, लेकिन परिवार के लोगों ने उसे समझाकर भेज दिया था।

इसके बाद सुबह मां ने देवास से बेटी मुस्कान को कॉल किया। उसने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने जमाई अश्विन को कॉल किया। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी फंदे पर थी। मुस्कान के परिवार में उसके दो भाई हैं, वहीं पिता नगर निगम में नौकरी करते हैं। पुलिस के मुताबिक, अभी मुस्कान के माता-पिता के बयान नहीं हो पाए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #IndoreNews #TragicIncident #MentalHealthAwareness #LatestNews