Latest News-Bengaluru : साड़ी खरीदने गई महिला के साथ मारपीट

By Surekha Bhosle | Updated: September 26, 2025 • 4:55 PM

सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से एक बड़ी ही दुखी कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चिक्कपेट स्थित ऐवेन्यू रोड पर एक दुकान के बाहर कुछ लोग एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु के चिक्कपेट स्थित ऐवेन्यू रोड पर माया सिल्क एंड साड़ीज दुकान के मालिक (Umedaram) उमेदाराम और उसके कर्मचारी महेंद्र सिरवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इन दोनों पर 21 सितंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के गुंटकल की रहने वाली एक महिला की दुकान के बाहर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है।

महिला पर चोरी लगा आरोप

दरअसल, 21 सितंबर को उमेदाराम ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर शिकायत दी थी कि उनकी दुकान के सामने रखे साड़ियों के बंडल को एक महिला चुराने की कोशिश कर रही है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार किया और चोरी की गई साड़ियों को बरामद कर लिया। इसके बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस ने इन धाराओं में कर दी कार्रवाई

जब जांच के दौरान पुलिस ने दुकान की CCTV तस्वीरें देखीं तो पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। पुलिस को बुलाने से पहले दुकानदार और दुकान में काम करने वाले युवक ने महिला को बेहरमी से पीटा था। इसके बाद इन दोनों के खिलाफ भी सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन में क्राइम नंबर 196/2025 के तहत FIR दर्ज की गई है। यह मामला धारा 74, 76, 79, 115(2), 133, 126(2), 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

बैंगलोर और बेंगलुरु में क्या अंतर है?

बैंगलोर और बेंगलुरु Bengaluru साड़ी खरीदने गई महिला के साथ मारपीट में कोई अंतर नहीं है; बेंगलुरु, भारत की सिलिकॉन वैली शहर का आधिकारिक और मूल नाम है. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान बैंगलोर नाम प्रचलित हुआ, लेकिन कर्नाटक सरकार ने 2014 में राज्य के कई शहरों के मूल कन्नड़ नामों को बहाल करने की पहल के तहत शहर का नाम बदलकर बेंगलुरु कर दिया. 

बेंगलुरु में कौन सी भाषा बोली जाती है?

बेंगलुरु Bengaluru साड़ी खरीदने गई महिला के साथ मारपीट में मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा बोली जाती है, जो कर्नाटक राज्य की आधिकारिक भाषा है। कन्नड़ सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, लेकिन शहर की विविध आबादी के कारण, अन्य भाषाएँ जैसे अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, हिंदी और उर्दू भी बड़े पैमाने पर बोली जाती हैं। 

अन्य पढ़ें:

#AvenueRoadAssault #BangaloreShockingVideo #BreakingNews #ChickpetIncident #HindiNews #JusticeForWoman #LatestNews #WomanBeatenInPublic