Latest Hindi News : महिलाएं राजद के झांसे में नहीं आएंगी-स्मृति ईरानी

By Anuj Kumar | Updated: November 4, 2025 • 1:35 PM

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने मंगलवार को बिना नाम लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राजद पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “बिहार की महिलाएं अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं हैं। एनडीए (NDA) सरकार ने उन्हें डर और अपराध के साए से बाहर निकालकर आत्मनिर्भर बनाया है।”

महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का नया आधार

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि

उन्होंने कहा, “महिलाएं अब उस दौर में लौटना नहीं चाहतीं, जहां डर और दहशत का माहौल था।”

महिला आरक्षण और योजनाओं पर साधा राजनीतिक निशाना

“राजद नहीं चाहता महिलाएं हों आत्मनिर्भर”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने तीखा जवाब देते हुए कहा: जैसे ही राजद को पता चला कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हूं, उन्होंने भी प्रेस बुला ली। लेकिन बिहार की महिलाएं अब सच्चाई समझ चुकी हैं, वे उनके बहकावे में नहीं आएंगी।”स्मृति ईरानी ने कहा कि जब एनडीए सरकार सीधे महिलाओं के खातों में पैसा भेज रही है, तब राजद इसे रोकने की कोशिश कर रहा है—“राजद ने हमेशा महिलाओं को कमजोर रखने का काम किया है।”

स्मृति ईरानी के पति का धर्म क्या है?

स्मृति ईरानी के पति, जुबिन ईरानी, पारसी धर्म के अनुयायी हैं। वह एक व्यवसायी हैं और उनका जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था। 

स्मृति ईरानी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

स्मृति ईरानी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की, ‘

Read More :

# Smiriti Irani News # Tejashwi yadav news #Bihar News #Breaking News in Hindi #Jandhan News #Latest news #NDA news #Rjd news Bihar Elections 2025