राजधानी लखनऊ में लोकभवन में आज सुबह 11 बजे से योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक होगी। लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) के निर्माण समेत इन अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी। इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश के शहरों में अब गुजरात की तर्ज पर मकान के साथ दुकान भी बनाने से संबंधित अहम प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी मिल सकती है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। वहीं नगर विकास विभाग के लखनऊ के वृंदावन योजना में पीपीपी मॉडल पर बस टर्मिनल टर्मिनल बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।
फ्लोर एरिया रेशियो ढाई से 5 गुना तक किए जाने पर सहमति बनी है
आवास विभाग के भवन निर्माण उपविधि प्रस्ताव के तहत मकान दुकान कंपलेक्स वॉशरूम बनाने वाले को सुविधा मिलेगी इतना ही नहीं बेसमेंट में व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा दी जाएगी। फ्लोर एरिया रेशियो ढाई से 5 गुना तक किए जाने पर सहमति बनी है। अब इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में होगा।
भवन विकास उपाधि में 90 मीटर के भूखंड पर दुकान निर्माण की सुविधा दी जाएगी इसके लिए शर्ट
न्यूनतम 9 से 10 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए। 12 मीटर चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा दी जाएगी। स्कूल, कॉलेज व नर्सिंग होम के लिए नई पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। कैबिनेट में जेपीएनआईसी सेंटर को चलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया जाएगा।
योगी करेंगे अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होने वाले आम महोत्सव का उद्घाटन
यूपी सरकार द्वारा 4 से 6 जुलाई तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम आयोजित में होने जा रहे ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने तथा आम के विविध स्वरूपों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन चार जुलाई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे, स्मारिका का विमोचन करेंगे एवं प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में लगभग 800 किस्मों के आमों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो आगंतुकों को प्रदेश की बागवानी विविधता से रूबरू कराएगा। दोपहर 12 बजे आयोजित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन तथा तकनीकी सत्रों में आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन व निर्यात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
Read more : ‘वोटबंदी’ कर रहा EC, कट जाएंगे 2 करोड़ मतदाताओं के नाम