Nawazuddin Siddiqui की बेटी शोरा की सुंदरता पर फिदा हुए प्रशंसक

By digital | Updated: May 3, 2025 • 5:19 PM

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई सिनेमा ‘कोस्टाओ’ के चलते सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार बातचीत में है। उनकी सिनेमा से अधिक उनकी बेटी शोरा सिद्दीकी को लेकर हो रही है। हाल ही में सिनेमा की स्क्रीनिंग के दौरान नवाज अपनी बेटी के साथ पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति ने सबका ध्यान खींच लिया।

कोस्टाओ की स्क्रीनिंग में बेटी संग नजर आए नवाजुद्दीन

1 मई 2025 को ZEE5 पर विमोचन हुई मूवी “कोस्टाओ” की स्पेशल स्क्रीनिंग में नवाजुद्दीन अपनी बेटी शोरा के साथ पहुंचे। ब्लैक आउटफिट में शोरा बेहद सुंदर दिखीं। जैसे ही उनकी झलक कैमरे में कैद हुई, सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया।

शोरा की तुलना ऐश्वर्या और मोनालिसा से

सोशल मीडिया यूजर्स ने शोरा की सौंदर्य की तुलना ऐश्वर्या राय के यंग लुक से कर दी। एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या के आरम्भिक दिनों की याद दिला दी।” वहीं, कुछ ने उन्हें मोनालिसा जैसा बताया। एक अन्य कमेंट था, “यह लड़की बहुत प्यारी है, इसे सिनेमा में आना चाहिए।”

फिल्मी डेब्यू की उम्मीद

जहां कुछ लोग शोरा को ऐश्वर्या से तुलना कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स का मानना है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। हालांकि, फिलहाल शोरा अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं। लेकिन नवाज के फैंस बेसब्री से उनके सिनेमा में आने का प्रतीक्षा कर रहे हैं।

स्टार किड्स और सोशल मीडिया की पावर

स्टार किड्स की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं होती। शोरा का यह वायरल वीडियो इसका उदाहरण है। सिर्फ एक इवेंट में सम्मिलित होने से ही वह ट्रेंड करने लगीं। यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की बातचीत कितनी तेजी से फैलती है।

अन्य पढ़ें: KAREENA KAPOOR-जब एक ही इवेंट में टकराए सैफ-रोजा और शाहिद-करीना
अन्य पढ़ें: Gram Chikitsalay Web Series-गांव की जमीनी हकीकत अब OTT पर

# Paper Hindi News #AishwaryaComparison #BollywoodBuzz #BollywoodStarKids #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper #KustaaMovie #MonalisaLookalike #NawazuddinSiddiqui #ShoraSiddiqui #ShoraViralVideo #StarKidNews #ZEE5Release