Latest Hindi News : किराए के घर में रह रहे नेपाल के पूर्व पीएम ओली, कई दिनों बाद, पहली बार दिखे

By Anuj Kumar | Updated: September 19, 2025 • 1:43 PM

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) करीब दस दिन बाद बाहर दिखाई दिए। भारी सुरक्षा व्यवस्था (Heavy Security System) के साथ किराए के घर में रहे रहे ओली तख्तापलट के बाद पहली बार बाहर दिखाई दिए हैं। हालांकि उनके नए ठिकाने का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे भक्तपुर जिले के गुंडु इलाके में एक निजी घर में शिफ्ट हुए हैं। नेपाल में 9 सितंबर को जेन-जेड ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन हिंसक हो गया और ओली को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

वरिष्ठ नेताओं ने ली सेना की सुरक्षा

ओली के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’, शेर बहादुर देउबा, झलानाथ खनाल और माधव कुमार (Madhav Kumar) नेपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी कुछ दिनों तक सेना की सुरक्षा ली थी। हालांकि अब अधिकांश नेता वहां से निकल चुके हैं। केवल देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा अब भी सेना की सुरक्षा में हैं। दोनों हाल ही में हुए हमले में घायल हुए थे और फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

ओली का घर जलाया, सेना ने निकाला सुरक्षित

बता दें कि प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए ओली ने सेना के एक बैरक में शरण ली थी। यह बैरक संभवतः काठमांडू के उत्तर में शिवपुरी जंगल क्षेत्र में है। सेना ने उन्हें सुरक्षित रखने के लिए वहां पहुंचाया था। विरोध की दूसरी ही रात प्रदर्शनकारियों ने ओली का भक्तपुर के बालकोट वाला घर आग के हवाले कर दिया था। उसी दिन प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक हिस्से को भी जला दिया था। उस वक्त ओली प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर मौजूद थे। सेना ने हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।

संविधान दिवस पर अलग कार्यक्रम करेगी सीपीएन-यूएमएल

ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल 19 सितंबर को ललितपुर जिले के च्यासल में संविधान दिवस पर अलग कार्यक्रम करने जा रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ओली इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं। नेपाल 19 सितंबर को संविधान दिवस मना रहा है। यह वही दिन है जब 2015 में संविधान लागू हुआ था। सरकार इस अवसर पर राजधानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, सेना प्रमुख, मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस दिन नेपाल में सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा।

Read More :

# Arju Rana Deoba News # Nepal news #Breaking News in Hindi #CPN UML News #Heavy Sequrity System News #Hindi News #KP Sharma Oli news #Latest news #Mahdav kumar News #Shushila Karki news