पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में हो रही हिंसा की आंच भारतीय सीमा पर पहुंच गई है। बुधवार को यहां झूलाघाट और धारचूला से लगे नेपाली क्षेत्र दार्चुला और बैतड़ी में भी विरोध-प्रदर्शन हुआ। दार्चुला में प्रदर्शकारियों ने कांग्रेस और एमाले कार्यालय में तोड़फोड़ की। आगजनी की घटना भी देखने को मिली। इसके बाद तनाव गहरा गया है।
बैतड़ी बाजार में सन्नाटा, युवाओं का विरोध प्रदर्शन
झूलाघाट अंतरराष्ट्रीय पुल से करीब 25 किमी दूर बैतड़ी के साहिलेक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। यहां के युवाओं ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लगाई गई रोक के विरोध में प्रदर्शन किया। बैतड़ी के वरिष्ठ पत्रकार गोकर्ण दयाल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध में बाजार बंद करवाया।
दार्चुला में बवाल, कांग्रेस और एमाले दफ्तर में तोड़फोड़
पिथौरागढ़ के धारचूला से सटे नेपाल के दार्चुला (Darchula) में भी बवाल हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 बजे के करीब लोग दार्चुला बहुमुखी कैंपस में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने दार्चुला बाजार में जुलूस निकाला और सीडीओ कार्यालय तक पहुंचे। दोपहर को उग्र भीड़ ने कांग्रेस और एमाले-माओवादी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वे प्रदर्शनकारियों के सामने असहाय नजर आए।
नेपाल में हालात बेकाबू, पीएम ओली का इस्तीफा
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध की चिंगारी नेपाल में लगातार दूसरे दिन भी भड़कती रही। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास से लेकर कई मंत्रियों और नेताओं के घरों व दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। आक्रोश के आगे सरकार को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया।
Read More :