UP News : यूपी में कोरोना का नया वेरिएंट, सरकार ने जारी किया यह आदेश

By Kshama Singh | Updated: June 6, 2025 • 12:01 AM

कोरोना के नए वेरिएंट से पीड़ित मरीज मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। मैनपुरी में भी यह आदेश लागू हो गया है। अपरिहार्य कारणों में ही डॉक्टर और कर्मचारी अवकाश ले सकेंगे। वहीं चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना क्षेत्र छोड़ने से पहले अधिकारियों को जानकारी देंगे। शासन की ओर से सीएमओ को पत्र भेजा गया है।

पत्र में स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां निरस्त करने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना से बचाव के सभी प्रकार के इंतजाम किए जाएं। सर्दी जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित होने वाले मरीजों की जांच कराई जाए। ब्लॉक स्तर के अस्पताल सक्रिय रखे जाएं। प्रत्येक अस्पताल पर 10 बेड सुरक्षित रखें जाएं। ऑक्सीजन के साथ ही कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले कोरोना जैसे लक्षण दिखने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए।

कोरोना की जांच की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं

जिले में कोरोना की जांच की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है। इसका कारण जिले में कोरोना जांच किट का न होना है। शासन की ओर से सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने स्तर से जनपद स्तर पर ही कोरोना जांच की किट की खरीद करें। सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता ने बताया कि कोरोना जांच किट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर बुक करा दिया गया है। जल्द ही किट उपलब्ध होगी। किट उपलब्ध होते ही जांच शुरू करा दी जाएगी।

कोविड लेवल टू अस्पताल को सक्रिय रखने का निर्णय

कोविड लेवल टू वार्ड होगा सक्रिय कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कोविड लेवल टू अस्पताल को सक्रिय रखने का निर्णय लिया है। यहां तैनात स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि वे बेड से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई आदि की व्यवस्थाओं की नियमित जांच करें। किसी प्रकार की कमी होने पर उसको दूर किया जाए।

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त

मैनपुरी के सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। केवल अपरिहार्य कारणों पर ही किसी को छुट्टी मिल सकेगी। कोरोना जांच के लिए किट खरीद की तैयारी अंतिम दौर में है जल्द किट की व्यवस्था होगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews corona Corona Virus covid-19 latestnews trendingnews virus