Bihar : अपनी प्रेमी के साथ नवविवाहिता फरार, शादी के 10 दिन बाद ही कर दिया कांड

By Kshama Singh | Updated: June 24, 2025 • 11:25 PM

आधार में सुधार करवाने के बहाने फरार हो गई नवविवाहिता

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में शादी के महज 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता (Newlyweds) अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आधार में सुधार करवाबिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में शादी के महज 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता (Newlyweds) अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आधार में सुधार करवाने के बहाने वह पति के साथ बाजार गई और फिर वहां से चकमा देकर भाग गई। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने साथ 8 लाख रुपये के गहने और कुछ संपत्ति भी लेकर गई है। यह घटना फुलवारिया थाना क्षेत्र की है।

ने के बहाने वह पति के साथ बाजार गई और फिर वहां से चकमा देकर भाग गई। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने साथ 8 लाख रुपये के गहने और कुछ संपत्ति भी लेकर गई है। यह घटना फुलवारिया थाना क्षेत्र की है।

फुलवारिया थाने में नवविवाहिता के खिलाफ केस

कोयला देवा टोला गांव के रहने वाले मंटू कुमार रजक ने अपनी नवविवाहिता दुल्हन चुलबुली देवी के खिलाफ फुलवारिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंटू ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बहन के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए 15 जून को कुसौंधी बाजार गया था। वहां पत्नी ने बहाना बनाकर दोनों को एक दुकान पर भेज दिया और फिर वहां से भाग गई।

आदित्य कुशवाहा को बनाया आरोपी

पति ने बताया कि उसने लगभग 7-8 दिन तक अपनी पत्नी की खोजबीन की। इस दौरान उसे पता चला कि चुलबुली देवी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है। उसने मीरगंज थान क्षेत्र के कुसौंधी गांव रहने वाले आदित्य कुशवाहा को आरोपी बनाया है। पति का कहना है कि चुलबुली देवी ने उसे और परिवार वालों को धोखा दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि मंटू और चुलबुली की शादी 5 जून को ही हुई थी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bihar breakingnews Crime latestnews trendingnews