केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस (Nipah Virus) दस्तक दे दिया है। मलप्पुरम जिले में एक जुलाई को 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट में निपाह वायरस के पॉजिटिव (Possitive) होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शुक्रवार को निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
हाईलाइट्स
- प्रभावित जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं 26 विशेष टीमें
- कोझीकोड, मलप्पुरम आदि जिलों में निपाह को लेकर अलर्ट जारी
तिरुअनंतपुरम। केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस दस्तक दे दिया है। मलप्पुरम जिले में एक जुलाई को 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट (Report) में निपाह वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
निपाह वायरस का एक नया मामला
राज्य में शुक्रवार को निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। पलक्कड़ जिले के थाचनट्टुकारा की 38 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट निपाह पॉजिटिव आया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
संक्रमित मरीज का इलाज फिलहाल मलप्पुरम जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। वहीं, संदिग्ध मामले के नमूने पुष्टि के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजे गए हैं।
निपाह को लेकर अलर्ट जारी किया गया
अधिकारियों ने बताया कि कोझीकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में निपाह को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा, हमने निपाह प्रोटोकाल के अनुरूप निवारक उपायों को पहले ही मजबूत कर दिया है। कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में, प्रत्येक क्षेत्र में 26 विशेष टीमें तैनात की गई है।
जिला कलेक्टरों को कंटेनमेंट जोन तैयार करने के निर्देश
ये टीम संपर्क ट्रेसिंग, लक्षणों की निगरानी और जनता को बीमारी के लिए जागरुक करने की दिशा में काम करेंगी। जिला कलेक्टरों को कंटेनमेंट जोन तैयार करने के लिए कहा गया है और जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं।
Read more : Weather : दिल्ली-हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार