Jharkhand : नितिन गडकरी ने दी 2460 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

By Surekha Bhosle | Updated: July 3, 2025 • 8:58 PM

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने झारखंड (Jharkhand) में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कुल ₹2460 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह परियोजनाएं राज्य को कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन के नए आयाम देंगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड Jharkhand के गढ़वा में 2460 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के शंखा-खजुरी 4-लेन सड़क से पलामू-गढ़वा की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, वहीं रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा बनने वाली नई सड़क से गुमला तक यातायात सुगम होगा. इन परियोजनाओं से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

झारखंड Jharkhand के पलामू और गढ़वा जिले के लिए 3 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा में 2460 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर राज्य के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, सांसद काली चरण सिंह, विधायक और कई सम्मानीय लोग वहां मौजूद रहे. इन परियोजनाओं से न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, व्यापार और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के शंखा-खजुरी खंड में 22.73 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क का निर्माण 1129.48 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है. इस सड़क का उद्घाटन गडकरी ने गढ़वा के हूर गांव में किया है. यह मार्ग पलामू और गढ़वा जिलों को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं तक सीधा संपर्क स्थापित करता है. इस सड़क के बनने से यात्रा का समय आधा हो जाएगा. पहले जहां एक घंटे का सफर तय होता था, वह अब मात्र 20 मिनट में पूरा होगा. यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए जाम से राहत दिलाने के साथ-साथ व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर: गुमला तक नई सड़क का शिलान्यास

गडकरी ने छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला तक बनने वाली नई सड़क का शिलान्यास भी किया है. यह सड़क रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस मार्ग के निर्माण से रुपसेरा, रैदीह, सिलाम और गुमला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात को बाईपास किया जाएगा. इससे मौजूदा सड़कों और कस्बों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. साथ ही, सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और वाणिज्य, व्यापार व पर्यटन को नई गति मिलेगी. यह परियोजना क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देगी।

केंद्र सरकार झारखंड को विकसित राज्य बनाएगी: गडकरी

इन परियोजनाओं से पलामू-गढ़वा क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही स्थानीय व्यापारियों को बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि ये सड़कें न सिर्फ यात्रा को सुगम बनाएंगी, बल्कि झारखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि केंद्र सरकार झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

झारखंड के लिए और भी योजनाएं

गडकरी ने इस मौके पर झारखंड के लिए कई अन्य सड़क परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन भी शामिल है, जो राजधानी में जाम की समस्या से निजात दिलाएगा. इन परियोजनाओं की कुल लागत 6300 करोड़ रुपये से अधिक है, जो झारखंड की सड़क संरचना को और मजबूत करेंगी. बता दें कि शंखा-खजुरी 4-लेन सड़क और रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएंगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी. यह झारखंड के लिए एक नई शुरुआत है, जो इसे विकास के पथ पर और आगे ले जाएगी।

Read Also: Jharkhand : फिर खतरे के निशान के ऊपर स्वर्णरेखा और खरकई नदी

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Jharkhand bakthi breakingnews delhi latestnews nitin gadkari trendingnews