North Korea: ने अपने नए युद्धपोत से दागी मिसाइलें, किम ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 11:32 AM

उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपने नए युद्धपोत का अनावरण किया था। अब 5,000 टन के इस युद्धपोत से मिसाइलों को भी दागा गया है। मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग उन खुद मौजूद रहे।

उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किए गए युद्धपोत की हथियार प्रणाली का पहला परीक्षण किया है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षण के दौरान क्रूज और एंटी-एयर मिसाइलों का टेस्ट किया गया। इस दौरान तोपखाने से गोलाबारी भी की गई। हथियारों के परीक्षण के दौरान किम जोंग उन और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान किम ने कहा कि समय आ गया है कि उत्तर कोरिया की नौसेना देश की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों को बढ़ाने का फैसला करे। 

किए जा रहे हैं बड़े दावे

केसीएनए ने बुधवार को कहा कि किम ने विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना भी। उत्तर कोरिया के इस नए युद्धपोत को लेकर बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है यह युद्धपोत शक्तिशाली हथियारों से लैस है। इस युद्धपोत के लॉन्च समारोह में खुद किम जोंग उन मौजूद थे। लॉन्च समारोह में किम ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी भी दी थी। 5,000 टन के इस युद्धपोत को बनाने में एक साल से अधिक का समय लगा है। 

समुद्री सीमाओं की होगी रक्षा

बिगड़ सकता है शक्ति का संतुलन

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, जिस तरह से उत्तर कोरिया अब अपनी नेवी को मजबूत करने पर फोकस कर रहा है उससे कोरियाई क्षेत्र में शक्ति का संतुलन बिगड़ सकता है। उत्तर कोरिया के इस तरह के कदमों से अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए नई चुनौतियां भी पैदा हो सकती हैं। किम जोंग उन अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर लगातार हमलावर रहे हैं।

Read: More: North Korea:अमेरिका और साउथ कोरिया की इस हरकत पर भड़का उत्तर कोरिया


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #North Korea bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews