North Korea:अमेरिका और साउथ कोरिया की इस हरकत पर भड़का उत्तर कोरिया

By digital@vaartha.com | Updated: April 17, 2025 • 10:56 AM

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी जगजाहिर है। इस बीच उत्तर कोरिया ने सीधे तौर पर अमेरिका को धमकी दे डाली है। 

सियोल: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के लेकर उत्तर कोरिया भड़का हुआ है। उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका की ओर से दक्षिण कोरिया में लंबी दूरी के बमवर्षक विमान उड़ाए गए तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर कोरिया का मानना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया इस प्रकार का सैन्य अभ्यास उस पर हमले की तैयारी के लिए करते हैं। 

अमेरिकी सुरक्षा को होगा नुकसान

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका और दक्षिण कोरिया का हालिया सैन्य कदम हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। यह एक गंभीर उकसावे की कार्रवाई है जो क्षेत्र में सैन्य तनाव को खतरनाक स्तर तक बढ़ाती है।’’ बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि इस कार्रवाई से अमेरिकी सुरक्षा को निश्चित रूप से नुकसान पहुंचेगा। 

अमेरिकी और दक्षिण कोरिया ने किया सैन्य अभ्यास

बता दें कि, अमेरिकी और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सैन्य अभ्यास किया था। अभ्यास के दौरान अमेरिका ने ‘बी-1बी’ बमवर्षक विमान उड़ाए थे। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस अभ्यास का मकसद उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दोनों देशों की संयुक्त क्षमता का प्रदर्शन करना था। 

क्या रहता है उत्तर कोरिया का रुख

गौरतलब है कि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास करते रहे हैं। संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर दोनों देशों का कहना है कि यह सुरक्षा के लिए हैं। भले ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से कुछ भी कहा जाता रहा हो लेकिन, उत्तर कोरिया इसे आक्रमण के अभ्यास के तौर पर देखता है। 

red:more:न मिसाइल गिरा न बम, कैसे बर्बाद हो गया किम जोंग उन का कट्टर दुश्मन?

#Hindi News Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार