North Korea Threat: उत्तर कोरिया की ताकत बढ़ी, अमेरिका के लिए बढ़ा खतरा

By digital | Updated: May 24, 2025 • 3:23 PM

North Korea Threat: अमेरिका के रक्षा विभाग की खुफिया एजेंसी (DIA) ने हाल ही में ‘2025 वर्ल्डवाइड थ्रेट असेसमेंट’ नामक एक प्रतिवेदन जारी की है। इस प्रतिवेदन में उत्तर कोरिया को दुनिया के सबसे खतरनाक सुरक्षण खतरों में शामिल किया गया है। प्रतिवेदन के मुताबिक, उत्तर कोरिया इस वक्त अपनी सबसे ताकतवर स्थिति में है, और यह अमेरिका व उसके सहयोगियों के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।

आधुनिक हथियारों से लैस हो रहा उत्तर कोरिया

North Korea Threat: प्रतिवेदन में कहा गया है कि उत्तर कोरिया लगातार ऐसे लेटेस्ट हथियार विकसित कर रहा है, जिनकी पहुंच अमेरिका की मुख्य भूमि तक है। इससे अमेरिका और पूर्वोत्तर एशिया में मौजूद उसकी सेनाओं और सहयोगी देशों पर जोखिम और बढ़ गया है।

उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम अब इतना उन्नत हो चुका है कि वह अमेरिका तक को डराने की क्षमता रखता है।

रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती नजदीकियां

2024 में रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी संधि ने इस चिंता को और गहरा कर दिया है। प्रतिवेदन के मुताबिक:

गैरकानूनी हथियार खरीद और तकनीक प्रसार

डीआईए की प्रतिवेदन के मुताबिक, उत्तर कोरिया:

किम जोंग उन को अब खुद पर ज्यादा भरोसा

प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को अब पहले से अधिक विश्वास है कि उनका शासन संरक्षित है। वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर कोरिया को मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करने में लगे हैं।

अन्य पढ़ेंUSA: राजकुमारी एलिजाबेथ की पढ़ाई पर संकट, हार्वर्ड पर ट्रंप सरकार का बैन
अन्य पढ़ें: United Nations: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में खोली पाकिस्तान की पोल

# Paper Hindi News #BallisticMissiles #DIA2025 #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KimJongUn #NorthKorea #RussiaNorthKorea #USThreatReport