National : अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पर लगेगा शुल्क

By Anuj Kumar | Updated: August 2, 2025 • 12:46 PM

ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगाने और डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल नंबर वैलिडेशन (MNV) से जुड़ा एक नया मसौदा नियम तैयार किया है। प्रस्तावित नियमों के मुताबिक, अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए सभी संस्थाओं को DoT के प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना होगा और हर वेरिफिकेशन पर शुल्क भी देना होगा।

क्या है नया प्रस्ताव?

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन का यह प्रस्ताव कहता है कि बैंक, फिनटेक और अन्य डिजिटल सेवाएं (Digital Service) अब यूजर के मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए केवल DoT के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगी। बैंकों को प्रति वेरिफिकेशन ₹1.50 और अन्य संस्थाओं को ₹3 खर्च करना होगा। फर्जी या संदिग्ध नंबर को 90 दिनों के लिए बंद भी किया जा सकता है।

ग्रामीण और निम्नवर्ग होंगे सबसे अधिक प्रभावित

विशेषज्ञों के अनुसार, देश के करोड़ों परिवारों के पास एक ही मोबाइल होता है, जिसका उपयोग पूरा परिवार करता है — पेंशन देखने से लेकर डिजिटल शिक्षा और बैंकिंग तक। ऐसे में अगर हर खाते के लिए अलग मोबाइल नंबर की अनिवार्यता होती है, तो ग्रामीण और निम्नवर्ग डिजिटल सेवाओं से कट जाएंगे।

एक ही मोबाइल से चलने वालों के लिए होगी मुश्किल

छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स के लिए चुनौती

MNV शुल्क छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए एक नई आर्थिक चुनौती लेकर आएगा। 10,000 यूजर्स वाले ऐप को हर महीने 30,000 रुपए वेरिफिकेशन पर खर्च करने होंगे। यह लागत फूड डिलीवरी, कैब सर्विस, ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेवाओं को महंगी बना सकती है। वहीं, QR पेमेंट करने वाले दुकानदार डिजिटल ट्रांजैक्शन से पीछे हट सकते हैं।

सरकार को मिलेगा राजस्व

नए नियमों से सरकार को वेरिफिकेशन शुल्क के रूप में राजस्व मिलेगा। वहीं, बड़ी कंपनियां जो यह खर्च उठा सकती हैं, वे छोटे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए बाजार में और मजबूत हो सकती हैं

मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कैसे करें?

मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए, आपको आमतौर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, जिसे आपको वेबसाइट या ऐप में दर्ज करना होगा. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि आपके द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल नंबर वैध है और आपके पास उस तक पहुंच है. 


91 मोबाइल नंबर किस देश का है?

91, मोबाइल नंबर के आगे लगा हुआ “+91” भारत का देश कोड है। इसका मतलब है कि यह नंबर भारत में रजिस्टर्ड है। जब आप भारत से बाहर किसी को कॉल करते हैं, तो आपको +91 लगाकर फिर मोबाइल नंबर डायल करना होता है। 

Read more : Kanpur Train accident : कानपुर के पास बड़ा रेल हादसा

# Breaking News in hindi # Digital news # DoT news # Latest news # MNV news # Mobile number verification news #Hindi News #Online Fraud news