Bollywood : अब 15 मई 2026 को रिलीज होगी ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’

By Anuj Kumar | Updated: May 20, 2025 • 11:35 AM

मुंबई । बालीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है, जबकि इसका निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म की कहानी मध्य भारत के रहस्यमयी जंगलों पर आधारित है। यह न केवल एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर होगी बल्कि दर्शकों को प्राचीन लोकगाथाओं, गुप्त मंदिरों और जंगल की अनदेखी शक्तियों से भी रूबरू कराएगी।

हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया

इस फिल्म को पूरी तरह वास्तविकता के करीब रखने के लिए इसकी शूटिंग असली जंगलों में की गई है। फिल्ममेकर्स का दावा है कि दर्शकों को पर्दे पर एक ऐसा रोमांच देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों में उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

टीजर की शुरुआत एक महिला के दृश्य से होती है जो लाल साड़ी पहने एक कार से उतरती है और जंगल की ओर दौड़ती है। कांटे से घायल होने के बावजूद वह नहीं रुकती। वह एक दिया जलाकर जंगल में प्रवेश करती है, जहां एक चेतावनी लिखी दिखाई देती है कि सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है।

इसके बाद वह जंगल के भीतर मशाल लेकर भागती नजर आती है और तभी उसके चारों ओर जंगल की आंखें चमकने लगती हैं, जिससे माहौल और भी रहस्यमय हो जाता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जंगल फुसफुसा रहा है। शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी।

तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए।” बता दें कि पहले यह फिल्म 2025 के छठ पर्व के दौरान रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख घोषित कर दी गई है।

Read more : आतंकी मुठभेड़ में बिहार के जवान संतोष शहीद, पसरा मातम

# Manoranjan # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews