Bihar News : अब दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का होगा मासिक मूल्यांकन

By Anuj Kumar | Updated: May 24, 2025 • 1:04 AM

बिहार के 71634 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन होगा। यह मूल्यांकन हर महीने के अंतिम सप्ताह में होगा जिसके प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। मूल्यांकन के दौरान यदि छात्रों को प्रश्न समझने में कठिनाई होती है तो शिक्षक उनकी सहायता करेंगे। मूल्यांकन रिपोर्ट छात्रों और अभिभावकों को दी जाएगी।

पटना। राज्य के 71,634 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत दूसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का मासिक मूल्यांकन होगा। मासिक मूल्यांकन हर माह के अंतिम सप्ताह में होगा। प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल से उपलब्ध कराए जाएंगे।

खास बातें

एक दिन में अधिकतम दो विषयों का मूल्यांकन होगा

इसके लिए शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को गाइडलाइन जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत बच्चों के मूल्यांकन का कार्य अपने वर्गकक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही होगी। शेष विषय की कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। एक दिन में अधिकतम दो विषयों का मूल्यांकन होगा।

पहली कक्षा की कक्षाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी

पहली कक्षा की कक्षाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी।मूल्यांकन कार्य स्कूल अपने स्तर से सुनिश्चित करेगा। अगर बच्चों को प्रश्न समझने में दिक्कत होगी, तो शिक्षक उनकी मदद करेंगे।गाइडलाइन में परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने की कड़ी हिदायत दी गयी है। अगर किसी प्रकार की अनियमितता पकड़ी गई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा।

Read more :  भारत-फ्रांस के बीच दोस्ती और विश्वास का भी प्रतीक है राफेल

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #National bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews