कोईलवर के बहियारा में तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के मॉडल पर आधारित मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. बीजेपी नेताओं ने भूमि पूजन किया है. इस मंदिर के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
आरा के कोईलवर प्रखंड के बहियारा गांव में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा के बेटे और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और उनकी पत्नी पल्लवी सिन्हा ने भूमि पूजन कर इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट की नींव रखी. मंदिर का निर्माण कार्य तमिलनाडु (Tamilnadu)के चेन्नई से आए शक्ति जी की देखरेख में किया जाएगा. इस महीने के अंत तक लगभग ढाई दर्जन अनुभवी मंदिर शिल्पकार बहियारा पहुंचकर निर्माण को गति देंगे.
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
ऋतुराज सिन्हा ने जानकारी दी कि शाहाबाद जनपद में यह तिरुपति बालाजी शैली का इकलौता मंदिर होगा. सोन नदी के किनारे स्थित इस मंदिर से क्षेत्र की खूबसूरती में आध्यात्मिक रंग घुल जाएगा. इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
बालाजी के साथ इन देवताओं के होंगे दर्शन
इस भव्य मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार तिरुपति बालाजी का दिव्य दर्शन होगा. बालाजी के पीछे कुल देवता, दाईं ओर महालक्ष्मी जी और बाईं ओर भगवान श्रीरामचंद्र जी की मूर्ति स्थापित होगी. वहीं, मंदिर के प्रवेश द्वार पर गणपति जी और हनुमान जी की भव्य प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.
Read more : National news : विदेश मंत्री ने लॉन्च की पासपोर्ट सेवा 2.0