UP : बारिश को लेकर राहत कार्य संचालित करें अफसर : CM Yogi

By digital@vaartha.com | Updated: April 18, 2025 • 4:40 PM

UP के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित कई जिलों में स्थिति पर सक्रियता से नजर रख रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।

चिंतित होने की आवश्यकता नहीं : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय प्रदेश वासियों, प्रदेश में कई जनपदों से आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है लेकिन चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेशवासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है।

क्षेत्र का सर्वेक्षण करें अधिकारी

सीएम योगी ने कहा कि आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वेक्षण कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।

नुकसान का आंकलन कर शासन को भेजें आख्या

गेहूं की सरकारी खरीद की जारी प्रक्रिया का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अधिकारियों को वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखने एवं फसलों के नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके।

पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश

इसके अलावा, अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की सूचना है।

शुक्रवार को भी मौसम खराब होने की संभावना

इसने कहा कि 18 अप्रैल (शुक्रवार) को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। पूर्वानुमान के अनुसार ये स्थितियां 19 अप्रैल (शनिवार) और 20 अप्रैल (रविवार) तक बनी रह सकती हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Cm yogi CM Yogi Adityanath latestnews rain trendingnews UP UP NEWS Uttar Pradesh