विनेश फोगाट ने की जुलाना में महिला कॉलेज खोलने की मांग

By digital@vaartha.com | Updated: March 12, 2025 • 4:10 AM

जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की मांग पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि वहां 421 विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक सरकारी कॉलेज है, जिसमें 208 छात्राएं हैं.

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट ने जींद जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला कॉलेज बनाने की बीजेपी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है. कांग्रेस विधायक ने सरकार से जानना चाहा कि क्या जुलाना में महिला कॉलेज खोलने का कोई प्रस्ताव है?

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि जुलाना में 421 विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक सरकारी कॉलेज है, जिसमें 208 छात्राएं हैं. जवाब के अनुसार आसपास के क्षेत्र में महिला कॉलेज हैं, जिनमें कई सीटें खाली हैं. 

इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, ‘‘कॉलेज से एक किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है. वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं. पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद करिए, उसके बाद जो भी जरूरत होगी, हमारी सरकार द्वारा उसे पूरा किया जाएगा.‘‘

विनेश फोगाट ने क्यों की कॉलेज खोलने की मांग? 

विनेश फोगाट ने कहा, ‘‘मैं जुलाना विधानसभा से आती हूं. जब मैं लड़कियों से मिलती हूं, तो वे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करती हैं और मैं भी उनकी भावनाओं को समझती हूं. जब मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हूं, तो लड़कियों की एक ही मांग होती है कि उन्हें शिक्षा और खेल की अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए. मैं मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से अनुरोध करती हूं कि (जुलाना में) एक महिला कॉलेज खोला जाए. अगर हम उनके लिए कुछ कर सकें तो मुझे भी खुशी होगी.’’

क्या है कॉलेज खोलने की नीति?

ओलंपिक खिलाड़ी और विधायक विनेश फोगाट की इस अपील पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राज्य सरकार की 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित करने की नीति है, ‘‘जिस पर हमने अमल किया है.’’

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Haryana #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews