CG Fraud: रकम डबल करने का झांसा, साढ़े 3 लाख की कर दी धोखाधड़ी

By Anuj Kumar | Updated: May 13, 2025 • 3:15 PM

रकम डबल करने के नाम पर एक महिला से साढ़े 3 लाख रुपए धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया नूतन पति मिनेश कुमार वार्ड 3 मोतीपुर राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़. डोंगरगांव थाना में रकम डबल करने के नाम पर एक महिला से साढ़े 3 लाख रुपए धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया नूतन पति मिनेश कुमार वार्ड 3 मोतीपुर राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि ज्ञानप्रकाश साहू पिता राजेन्द्र साहू निवासी नेहरू नगर भिलाई, देव कृष्ण पिता नारद राम साह सुपेला भिलाई के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर 3 लाख 45 हजार 150 रूपये की धोखाधड़ी की गई है।

अति शीघ्र रकम डबल करने की लिया गारंटी

पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू से मुलाकात व परिचय दिना दास साहू निवासी ग्राम दर्राबांधा ने कराया और दीना राम ने ही पीड़िता को रकम इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया व अति शीघ्र रकम डबल करने की गारंटी लिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी ज्ञानप्रकाश साहू और देव कृष्ण साहू को 5 लाख 25 हजार रुपए दिए।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews