National : एनडीए के मुख्यमंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन आज

By Anuj Kumar | Updated: May 25, 2025 • 9:35 AM

नई दिल्ली। राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ चर्चा का विषय बनेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें सुशासन के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

खास बातें

20 मुख्यमंत्री इस बैठक में होंगे शामिल

बैठक में मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव राष्ट्रीय सुरक्षा पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख की पुष्टि करेगा, वहीं जाति गणना पर प्रस्ताव में मोदी सरकार को स्वतंत्रता के बाद ऐसा करने वाली पहली सरकार होने का श्रेय दिया जाएगा और कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा पिछड़े वर्गों के साथ किए गए ”विश्वासघात” के विपरीत सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता की सराहना की जाएगी।

Read more : यूपी में तेज बारिश जारी, हिमाचल में बादल फटा

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews