थोड़ा विपक्ष का आरोप है वोट में हेराफेरी, ईवीएम (EVM) को लेकर भी सवाल देखिए हताशा और निराशा ये विपक्ष अपना रोना रो रहा है अगर विपक्ष की बात हम करें तो 1952 में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर से बड़ा कोई देश में नेता नहीं था उस समय और आज भी 1952 में जब बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी महाराष्ट्र से चुनाव लड़ रहे थे तो यही कांग्रेस पार्टी ने 70 हज़ार अवैध मत का प्रयोग हुआ था बाबा साहब डॉ अंबेडकर ने चुनाव आयोग में बगैर किसी से कहे सुने ले जाकर के उन्होंने दाखिल किया था क्या वो भूल गई कांग्रेस?
यहीं आपके आगे से रामपुर का चुनाव लड़े थे एक कौन आजाद थे, कांग्रेस के बड़े नेता थे, पंडित जवाहरलाल नेहरू जीके बड़े चहेते थे और वो चुनाव हार गए तो दिल्ली से फ़ोन आया कि वो सीट मुझे चाहिए ….?
op rajbhar
किसी भी कीमत पर फिर बत्ती बंद हुई और फिर उनको जितवाया गया तो वो कांग्रेस भूल गई …!
देखिए हर चुनाव में अब जैसे अगर कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में भी वोट काटे गए थे, वोट बढ़ाए गए थे।तो कर्नाटक में तो कांग्रेस की सरकार है। अगर चुनाव आयोग ने वोट की हेराफेरी किया है तो पहले तो विपक्ष को चाहिए कि कर्नाटक से इस्तीफा दे दे, बाकी सरकार रिजाइन दे दे और जो लोग और विपक्ष के लोग उछड़ रहे हैं, जिनकी सरकार नहीं है तो चुनाव आयोग की गड़बड़ी से जीते हैं उन्हीं के कहने पर तो इन लोगों को चाहिए की पहले ये लोग रिसाइन दे दे। तब चुनाव मैदान में सड़क पर उतरे राहुल गाँधी तो सदन से इस्तीफा तो दे, उनको लोकसभा से पहले रिसाइन देना चाहिए।
अगर आप आरोप लगा रहे हो तो आप के यहाँ चुनाव जीते तो आपने ये बात नहीं कह रहे हो की हम चुनाव आयोग की गड़बड़ी से जीते हैं। हमारे यहाँ उठ के हेराफेरी हुई है तब हम जीते हैं, ये बात तो नहीं कह रहे हो, जीतने लोग सड़क पर हैं कोई इस बात को नहीं कह रहा है सभी लोग खाली एक आरोप लगा रहे हैं।
चुनाव आयोग को तो चुनाव आयोग तो कह रहा है की एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करो।नहीं तो पूरे देश के सामने माफी मांगो। नहीं तो ये मान लिया जाएगा की आप लोग झूठ बोलने वाले लोग हो और झूठ के सौदागर हो उनको तो लगता तो कह रहे है ना माफी मांगेंगे ना?
ये नाम दाखिल करेंगे तो ये मान लिया जाएगा की झूठ बोलने के सौदागर हैं। ये झूठ इस नाते बोलते हैं की आजादी के बाद जब तक स्वर्गीय बीपी सिंह जीप्रधानमंत्री नहीं बने थे तब तक पूरे देश में ये कांग्रेस के लोगों ने किसी पिछड़े को सीएम नहीं बनाया। पूरे देश में ये क्या बोलेंगे?
जब वीपी सिंह जी आए तब लोगों को समझ में आया की नहीं। पिछड़े भी उस समय भी 50% थे। आज भी अभी जो जनगणना है उस हिसाब से आज भी हम वहीं हैं।लेकिन संख्या हमारी 62 के ऊपर हो गई है। लेकिन आज परिवर्तन आया वो कांग्रेस 60 साल शासन किया, भूल गए कहाँ जाएंगे वोट मांगने?
स्वामी प्रसाद मौर्य के थप्पड़ कांड पर बोले ….
हम उसकी निंदा करते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए और जिन लोगों ने किया है वहाँ अपना कानूनी कार्रवाई सरकार की तरफ से हुई है। मारने वालों को भी चेक प्रदान किया गया है। भाई उनको महसूस हो रहा होगा कि हम जान को खतरा है तो वो अपना सरकार से निवेदन किए होंगे तो सरकार ने सुरक्षा दे दी होगी।अरे देने वाले भाई देखिए देश में हर तरह के लोग हैं ना, हर तरह के लोग हैं तो जीसको जिस काम में आनंद है वही काम कर रहा है। हमको राजनीति में आनंद है तो हम राजनीति कर रहे हैं। वकील साहब को वकालत में आनंद दो वकालत कर रहे हैं।आपको पत्रकारिता में आनंद है तो आप पत्रकारिता करें तो सबका अलग अलग मत है।
बिहार में राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे है …..! पदयात्रा में आज राहुल गाँधी खो गए तेजस्वी यादव उनको खोज रहे है , पता नहीं राहुल गांधी मिलेंगे या नहीं !